खंडवा: पत्रकारिता के पितृ पुरुष और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर खंडवा के पत्रकारों ने उन्हें याद करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर माखन दादा को पुष्प अर्पित करते हुए उनके द्वारा किए कार्यों को याद करते हुए उनके अग्रलेखों का वर्णन भी किया गया। साथ खंडवा में बनने वाले नए ओवर ब्रिज का नाम पंडित माखनलाल चतुर्वेदी जी के नाम पर माखनलाल सेतु रखने की मांग भी की गई।
खंडवा स्वर्गीय पंडित माखनलाल चतुर्वेदी जी की कर्म स्थली रही है यहीं से उन्होंने पत्रकारिता का अलख जगाते हुए स्वतंत्रता संग्राम के लिए लोगों में भारतीयता का जज्बा पैदा किया। उन्होंने अपने अखबार कर्मवीर में अंग्रेजो के खिलाफ कई अग्रलेख लिखें जिसकी कीमत उन्हें जेल जाकर चुकानी पड़ी। यहां तक की अंग्रेज सरकार ने उनके अखबार चलाने पर भी प्रतिबंध लगाने की कोशिश की, फिर भी माखन दादा ने हार नहीं मानी। पंडित माखनलाल चतुर्वेदी साहित्य के माध्यम से ही पत्रकारिता की सेवा की। उन्होंने कई अमित कविताएं रची जिनमें से एक बहुचर्चित कविता पुष्प की अभिलाषा भी है। पुष्प की अभिलाषा के माध्यम से पंडित माखनलाल चतुर्वेदी जी ने भारत मां पर अपनी जान कुर्बान करने वाले वीर सैनिकों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की ।
समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि खंडवा में जिस जगह माखनलाल जी की प्रतिमा स्थापित है वहां अब त्रिभुजाकार ओवर ब्रिज बनने जा रहा है जिसके चलते माखनलाल जी की प्रतिमा को यहां से हटाकर अन्यत्र स्थापित किया जाएगा उन्होंने कहा कि माखनलाल चतुर्वेदी उपाधि धारक वसभीपत्रकार संघ, खंडवा के सभी पत्रकारों ने मिलकर मांग की है कि नवनिर्मित ओवरब्रिज को माखनलाल सेतु के नाम से अलंकृत किया जाए। साथ ही ओवर ब्रिज के तिराहे पर माखन दादा की आदम कद प्रतिमा स्थापित कर भव्य तिराहे का निर्माण किया जाए। संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र जायसवाल ने इस अवसर पर कहा कि दादा की कुर्बानी को भी हमें याद रखना है और भोपाल की तर्ज पर खंडवा में भी माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय की स्थापना के साथ ही इसी स्थान पर बन रहे पुल का नामकरण दादा के नाम से हो यह हमारी मांग है।
माखनलाल चतुर्वेदी की जन्म जयंती के अवसर पर समाजसेवी व पत्रकार सुनील जैन, श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष देवेंद्र जायसवाल, उपाधि धारक पत्रकार संघ के संरक्षक प्रमोद सिन्हा, अध्यक्ष निशात सिद्दीकी, वरिष्ठ पत्रकार अनंत महेश्वरी, अजीत लाड, गौरव जैन, नितिन झवर, हरेंद्र नाथ ठाकुर, हर्ष उपाध्याय, अमित जायसवाल, मनीष गुप्ता, अखिलेश ठाकुर, प्रवीण दुबे, साहित्यकार डा. जगदीशचंद चौरे, देवेन्द्र जैन, शाहीन खान, इंदर मंडलोई सहित खंडवा के कई पत्रकारों ने मिलकर माखनदादा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।