भोपाल: राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि बीजेपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया बैक बेंचर हैं। इसे लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी को जवाब दिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि काश राहुल गांधी इतनी चिंता तब करते, जब मैं कांग्रेस में था।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा कि इतनी चिंता राहुल जी को अब है, काश उतनी चिंता तब होती, जब मैं कांग्रेस में होता। इससे ज्यादा मुझे कुछ नहीं कहना है। उसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे निकल गए।
दरअसल, कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 11 मार्च 2020 को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। उसके बाद एमपी कांग्रेस के 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया था और कमलनाथ की सरकार गिर गई थी। एक साल बाद राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लेकर ताना मारा है। उसके बाद सिंधिया ने भी प्रतिक्रिया दी है।
वहीं, राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी से मांग की है कि वह राजस्थान में सचिन पायलट को सीएम बना दें। साथ ही ट्विटर पर भी सचिन पायलट को सीएम बनाने की मांग ट्रेंड कर रहा है। बीजेपी ने कहा है कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस दूल्हा कोई और दिखाया, लेकिन शादी किसी और से करा दी थी।