खंडवा : मध्य प्रदेश के चुनावी समर में भाजपा कांग्रेस के बीच बयानबाजी का दौर चल रहा है इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने म प्र में कांग्रेस द्वारा किसानों का कर्जा माफ़ के वादे पर कांग्रेस को आड़े हांथो लेते हुए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा है
उन्होंने खंडवा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा की चुनाव के समय कांग्रेस को किसानो की याद आ जाती है मै सुन रहा हूँ कांग्रेस किसानो का कर्जा माफ़ करने की बात कर रही है। अरे भाई कर्जा कैसे माफ़ करोगे पैसा कहा से लाओगे। कैसे करेंगे माफ पैसा क्या अपनी इटली वाली मम्मी से लेंगे । केंद्र में कांग्रेस की सरकार है क्या …. और मोदी जी के रहते हुए सपना देख सकते हो क्या की कांग्रेस की सरकार बनेगी।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय यही नहीं रुके उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा की रावण ने सीता हरण के लिए साधु का वेश धारण किया था । ठीक वैसे ही प्रजातंत्र का सीता हरण करने के लिए राहुल गांधी मंदिरों की परिक्रमा लगा रहे है
जांच के भय से डर लगता हैं
खंडवा पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारों से बात करते हुए सीबीआई के दो प्रदेश में नो एंट्री को लेकर दिया बड़ा बयान। विजयवर्गीय ने कहा जांच के भय से आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल ने सीबीआई को अपने राज्य आने से रोक रहे है। दोनों ही प्रदेश के मुख्यमंत्री गले तक भ्रष्टाचार में डूबे हैं। इस लिए जांच का डर है सता रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का नाम तो सारदा-नारदा घोटाले में भी है।अरुण यादव के बुधनी चुनाव लड़ने को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को खुद कांग्रेस ने शेर के मुंह में डाल दिया है मुझे अरुण यादव पर तरस आता है।