कैराना- कानून व्यवस्था के चलते कैराना पलायन प्रकरण पर चौतरफा घिरी पुलिस ने शासन को भेजी रिपोर्ट में अपना पूरा बचाव करने की कोशिश की है। रिपोर्ट के मुताबिक कैराना छोड़ने के पीछे कानून व्यवस्था कारण नहीं है। बल्कि व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के चलते कुछ लोग दूसरी जगहों पर चले गए।
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक जिन ने कैराना छोड़ा है उसमें 115 मुस्लिम परिवार भी शामिल हैं, जो कैराना छोड़कर दूसरे शहरों में रहने चले गए हैं। पुलिस रिपोर्ट में भाजपा सांसद की भी घेराबंदी की गई है।
कैराना पर गर्माई सियासत के बीच स्थानीय प्रशासन ने भी अपनी रिपोर्ट शासन को भेजी है। जिसमें यह बताया गया कि 115 मुस्लिम परिवारों ने भी कैराना छोड़ा है। इसमें 57 परिवार ऐसे हैं, जो एक से पांच साल में यहां से गए। जबकि पांच से 10 साल में 58 परिवार कैराना से दूसरे शहरों में रहने चले गए थे। इनके कैराना छोड़ने के पीछे कानून व्यवस्था कत्तई भी मुद्दा नहीं था।
कैराना पलायन करने वालों में 115 मुस्लिम परिवार भी- पुलिस रिपोर्ट
Kairana row: New Twist In Police Report, 115 Muslim Families Leave Kairana