नई दिल्लीः खुद को भगवान बताने वाले विजय कुमार नायडू ने आज एक वीडियो जारी कर कहा है कि वह देश छोड़ कर भागा नहीं हैं, वह यही भारत में हैं। उसने कहा है कि न तो आयकर विभाग और ना ही सरकार ने कहा है कि मैं देश से भागा हूं। आयकर विभाग की छापेमारी में 500 करोड़ की अघोषित आय का पता चलने के बाद स्वयंभू नायडू ने एक विडियो जारी करते हुए सफाई दी है।
In a video released by self styled godman Kalki Bhagwan after I-T raids on his son’s properties, he says, “I am very much here in the country. Neither the I-T department nor the govt is saying that I have fled the country.” pic.twitter.com/NZIILThi1g
— ANI (@ANI) October 22, 2019
मंगलवार को अपने बेटे के संपत्तियों पर आयकर विभाग द्वारा छापा पड़ने के बाद कल्कि भगवान ने वीडियो जारी किया। जिसमें उसने कहा कि मैं यही इसी देश में हूं। ना तो आयकर विभाग ने कहा है और ना ही सरकार कह रही है कि मैं देश से भाग गया हूं।
इससे पहले आयकर विभाग ने कथित अध्यात्मिक गुरु कल्कि भगवान से जुड़े समूह के 40 ठिकानों पर छापेमारी करते हुए 500 करोड़ रुपये से ज्यादा के काला धन बरामद किया था।
आयकर विभाग ने धार्मिक प्रवचन और बेहतर जीवन जीने के तरीके (वेलनेस कोर्स) सिखाने के नाम पर काला धन जमा करने वाले चेन्नई के एक समूह पर छापा मारा था। वहां से अधिकारियों ने 500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के काला धन का पता लगाया। इस समूह ने भारत के साथ-साथ दुनिया के कई देशों में निवेश किया।