चेन्नई : कमल हसन और रजनीकांत ने शुक्रवार को चेन्नई में राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल के नए कार्यालय परिसर में दिवंगत फिल्म निर्देशक के बालाचंदर की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर रजनीकांत ने कमल हासन के राजनीति में प्रवेश को लेकर कहा कि वे सिनेमा को कभी नहीं भूलेंगे। वह हमेशा अपनी कला को आगे बढ़ाएंगे।
वहीं कमला हासन ने कहा कि एक समय में हम दोनों ने फैसला किया था कि हम एक-दूसरे का सम्मान करेंगे क्योंकि हम मानते थे कि भविष्य हम दोनों के लिए अच्छा होगा। आज हम एक-दूसरे का सम्मान, आलोचना और समर्थन जारी रखे हुए हैं।
रजनीकांत ने कहा कि कुछ लोग और मीडिया यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि मैं भाजपा का आदमी हूं। यह सच नहीं है। कोई भी राजनैतिक दल खुश होगा अगर कोई भी उनका साथ देगा। लेकिन इसका फैसला लेना मेरे ऊपर निर्भर है।
उन्होंने कहा कि भाजपा मुझे भगवा बनाने की कोशिश कर रही है, उन्होंने थिरुवल्लुवर (तमिल कवि) के साथ भी यही कोशिश की। तथ्य यह है कि न तो तिरुवल्लुवर और न ही मैं उनके जाल में पड़ूंगा।
थिरुवल्लुवर को भगवा चोला पहनाने पर रजनीकांत ने कहा कि यह भाजपा का एजेंडा है। ऐसे कई मुद्दे हैं जो अधिक महत्व के हैं जिन पर चर्चा करने की आवश्यकता है। मुझे लगता है कि यह एक मूर्खतापूर्ण मुद्दा है।
अयोध्या विवाद मामले में आने वाले फैसले पर रजनीकांत ने लोगों से शांत रहने और फैसले का सम्मान करने की अपील की।
बता दें कि रजनीकांत की आने वाली फिल्म दरबार का मोशन पोस्टर भी आज ही जारी हुआ है। गुरुवार को सलमान खान, सुनील शेट्टी, मोहनलाल, महेश बाबू और कमल हासन ने रजनीकांत की फिल्म का पोस्टर रिलीज किया। सलमान ने ट्विटर पर हिंदी पोस्टर जबकि तमिल पोस्टर महेश बाबू और कमल हसन ने शेयर किया।
Rajinikanth in Chennai: Kamal Haasan has entered politics but he will never forget cinema. He will always pursue his art. https://t.co/1ohVfOgGLF pic.twitter.com/NK65CB16oN
— ANI (@ANI) November 8, 2019