Kanjhawala Death Case । दिल्ली पुलिस ने कंझावला केस के छठे आरोपी और कार मालिक आशुतोष को भी गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक आशुतोष की कार के नीचे ही अंजली को घसीटा गया था। पुलिस को शुरुआती जांच में यह पता चला है कि सभी आरोपियों ने हादसे के तत्काल बाद कार मालिक आशुतोष को भी इस घटना के बारे में जानकारी दे दी थी। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें देखा जा सकता है कि सभी आरोपी कार से उतरने के बाद ऑटो से भागे थे। आरोपियों ने कार से उतरने के बाद तत्काल ऑटो में बैठकर फरार हो गए। ऑटो वहां पहले से खड़ा हुआ था।
मनोज मित्तल ने कार की झुककर भी देखा था
पुलिस के मुताबिक कार से फरार होते समय पांचों आरोपियों में से एक मनोज मित्तल ने कार के पीछे की तरफ से झुक कर भी देखा था। इसके बावजूद वे सभी आशुतोष की कार को छोड़कर फरार हो गए।
अंकिता की सहेली बोले, मेरी सहेली को जानबूझकर घसीटा
इधर मृतका की सहेली और इस घटना की एकमात्र चश्मदीद गवाह ने पुलिस को बताया है कि कार में बैठे लोगों ने जानबूझकर अंकिता को मारा और घसीटा था। पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज बरामद हुआ है, उसमें सभी आरोपियों को देखा जा सकता है। फुटेज 1 जनवरी की सुबह 4.33 बजे का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी आरोपी बलेनो कार से उतरते हुए नजर आ रहे हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि गांव के पास कार से शव हटने के बाद सभी आरोपी रोहिणी सेक्टर-1 पहुंचे और यहां उन्होंने मालिक आशुतोष को कार सौंप दी थी।