PS1: 30 सितंबर को रिलीज हुई इस मल्टीस्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है। ओवरसीज बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म इस प्लेटफॉर्म पर भी अच्छा परफॉर्म कर रही है।
Ponniyin Selvan Overseas Box Collection: रिलीज के तीन हफ्तों बाद भी मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन (PS1) बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन बंटोर रही है। ना सिर्फ देशभर में इस फिल्म को विदेशों में भी खूब पसंद किया जा रहा है। पाचं भाषाओं कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिन्दी में रिलीज हुई इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भरपूर प्यार मिल रहा है। 30 सितंबर को रिलीज हुई इस मल्टीस्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है। ओवरसीज बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म इस प्लेटफॉर्म पर भी अच्छा परफॉर्म कर रही है। जानें Ponniyin Selvan के ओवरसीज बॉक्स ऑफिस बिजनेस की रिपोर्ट-
USA, मलेशिया और सिंगापुर में पोन्नियिन सेलवन की कमाई
पोन्नियिन सेलवन (PS1) को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स के भी अच्छे रिव्यूज मिले हैं। रिलीज के तीन हफ्तों बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन परफॉर्म कर रही है। फिल्म विदेशों में भी कमाई के अच्छे आंकड़े दर्ज करवाने में सफल साबित हुई है। फिल्म के USA, मेलशिया और सिंगापुर जैसे देशों में अच्छी कमाई करने की जानकारी है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने कई हालिया रिलीज फिल्मों के अलावा पोन्नियिन सेलवन की ओवरसीज परफॉर्मेंस की कलेक्शन के आंकड़े ट्वीट कर शेयर किए हैं। उन्होंने ट्वीट किया, PS1, कांतारा और डॉक्टर जी यूएस बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही हैं, कांतारा और PS1 सिंगापुर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही हैं। इसके अलावा मलेशिया में PS1 को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
450 करोड़ के करीब PS1
पोन्नियिन सेलवन पहले ही बॉक्स ऑफिस पर KGF, 2.0 जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। फिल्म की वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 318 करोड़ रुपये (ग्रोस) कमा चुकी है। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही इसकी 450 करोड़ क्लब में एंट्री होने की उम्मीद है। बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट कन्नड़ फिल्म ‘कंतारा’ और हालिया रिलीज डॉक्टर जी के बाद भी PS1 के लिए दर्शकों का फुटफॉल देखने को मिल रहा है।
कब रिलीज होगी Ponniyin Selvan 2?
फिल्म PS1 यानि Ponniyin Selvan 1 को बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर ओपनिंग मिली थी। और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस अभी भी जारी है। इस फिल्म के बाद पोन्नियिन सेलवन 2 भी पाइपलाइन में है। फिल्म के दूसरे पार्ट के बारे में ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने बताया है, ‘PS2 आपको 2023 की गर्मियों में देखने को मिलेगी। अगले कुछ हफ्तों में रिलीज की सटीक तारीख भी बता दी जाएगी।’