नई दिल्ली : आज देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर शहीदों के शौर्य को याद किया है वहीं रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने ती
नों सेनाओं के प्रमुखों के साथ अमर जवान ज्योंति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कारगिल में हमारे सैनिकों ने हिम्मत से लड़ते हुए देश के सम्मान और इसके नागरिकों की रक्षा की। कारगिल विजय दिवस हमें हमारी सेना के शौर्य और देश के लिए उनके महान त्याग की याद दिलाता है।
बता दें कि आज कारगिल विजय दिवस की 18 वीं वर्षगांठ है और हर साल देश इस युद्ध में जीत का जश्न मनाने के साथ ही इस जीत को दिलाने वाले सैनिकों को नमन भी करता है।
1999 में हुए इस युद्ध में भारत के 500 जवान शहीद हुए थे लेकिन उन्होंने पाकिस्तान को भारत की धरती से खदेड़ दिया था। द्रास स्थित कारगिल वार मेमोरियल पर शहीदों को याद करने के साथ ही उनके शौर्य का जश्न सोमवार से ही शुरू हो गया था।