अमृतसर: आज से पंजाब के गुरदासपुर में स्थित डेरा बाबा नानक को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित दरबार साहिब से जोड़ने वाले करतारपुर कॉरिडोर को श्रद्धालुओं को खोल दिया जाएगा। शुक्रवार को पाकिस्तान की तरफ से जानकारी दी गई थी कि पहले जत्थे से भी 20 डॉलर की फीस ली जाएगी। जबकि पहले पाक प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से पहले जत्थे को फीस में छूट देने का ऐलान किया गया था। जहां भारत की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉरिडोर की ओपनिंग के लिए मौजूद रहेंगे तो पाक की तरफ पीएम इमरान खान होंगे।
पीएम मोदी ने किया गुरदासपुर में स्थित डेरा बाबा नानक में एतिहासिक करतारपुर कॉरिडोर चेक पोस्ट का उद्घाटन। 500 तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे में गुरदासपुर से सांसद और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल भी शामिल।
Prime Minister @narendramodi unveils Plaque and inaugurates historic #KartarpurCorridor in presence of Union Ministers @HarsimratBadal_ and @HardeepSPuri
The corridor will facilitate visit of devotees to Gurdwara Darbar Sahib in Kartarpur#GuruNanak550 pic.twitter.com/iwpKI0JJKO
— PIB India (@PIB_India) November 9, 2019
अपनी यात्राओं का मकसद, गुरु नानक देव जी ने ही बताया था। बाबे आखिआ, नाथ जी, सचु चंद्रमा कूडु अंधारा !!कूडु अमावसि बरतिआ, हउं भालण चढिया संसारा !!