कौशांबी : कौशांबी सांसद एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति भाजपा मोर्चा के अध्यक्ष एवं कौशांबी विकास परिषद के संरक्षक विनोद सोनकर द्वारा आयोजित कौशांबी महोत्सव का शुभारंभ बुधवार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा होना है ।
इस अवसर पर सांसद द्वारा जारी किए गए आमंत्रण पत्र में जहां लोगों को आमंत्रित करते हुए जानकारी दी गई कि कार्यक्रम का शुभारंभ योगी आदित्यनाथ द्वारा होगा एवं कौशांबी जिला मुख्यालय को भाजपाई रंग से पाट दिया गया है । लेकिन आम जनमानस में एक चर्चा का विषय बन गया है कि सांसद द्वारा जारी किए गए आमंत्रण पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का फोटो ना होने से सवाल पैदा हो रहे हैं |
राजनैतिक सूत्रों से मिल रही खबरों के अनुसार ऐसे कयास लगाए जा रही है की कथित रूप से भविष्य में होने वाले भाजपा और योगी आदित्यनाथ की अलग टीम में कहीं भाजपा से पाला बदलते हुए वर्तमान सांसद विनोद सोनकर हिंदू युवा वाहिनी या योगी आदित्यनाथ द्वारा स्थापित किये जाने वाले अन्य राजनैतिक शाखा के हिस्सा तो नहीं बन जाएंगे फिलहाल इन अटकलों के बीच भाजपा से जुड़े लोगो का कहना है की पार्टी में गुटवाजी की बाते कांग्रेस से जुड़े लोग फैला रहे है |
वैसे लोगों में तरह – तरह के सवाल बेचैन बनाते दिखाई पड़ रहे हैं । बताते चलें कि आमंत्रण पत्र के साथ ही कौशाम्बी जिला मुख्यालय के मंझनपुर चौराहे में लगाई गई होर्डिंग्स व कटआउट्स में भी भाजपा का शीर्ष नेतृत्व नदारद होने से अफवाहों का बाजार गर्म है । कौशांबी महोत्सव आमंत्रण कार्ड से नदारद पीएम मोदी व भाजपा शीर्ष नेतृत्व के फोटो नहीं होने के सवाल पर अभी तक सांसद विनोद सोनकर की तरफ से कोई अधिकृत प्रतिक्रिया नहीं आई है
कौशांबी महोत्सव चार व पांच अप्रैल को महोत्सव में बौद्व, जैन और हिंदू धर्म के अनुनायियों और राजनीति के दिग्गजों की मौजूदगी में होगा। विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के जरिए जिले की गौरवमयी विरासत का बखान किया जाएगा। सांसद ने कहा कौशाम्बी सभी धर्मों के लिए महत्वपूर्ण स्थान रखता है। महोत्सव के जरिए ये प्रयास है कि कौशाम्बी के गौरवशाली इतिहास को जन-जन तक पहुंचाया जाना और कौशाम्बी को पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। महोत्सव के पहले दिन मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 10 से 12 बजे तक किया जाएगा। इसी तरह चार व पांच अप्रैल को दौड़ व मैराथन प्रतियोगिता आयोजित होगी।
रिपोर्ट @ इश्तियाक अहमद