हालांकि ट्रोलिंग पर शांत ना बैठकर कविता ने ट्रोल को पलटकर जवाब भी दिए। उल्लेखनीय है कि कविता अपने टीवी धारावाहिक ‘चंद्रमुखी चौटाला’ के लिए जानी जाती हैं।
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर देभर में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में लोगों की भारी मांग पर केंद्र सरकार ने दूरदर्शन पर ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ का पुनः प्रसारण शुरू कराया है।
उल्लेखनीय है कि जिन्हें भारतीय टेलीविजन ऑडिएंस ने एक तरह से पूजा है। लेकिन फिलहाल अभिनेत्री कविता कौशिक ने रामायण के टेलीकास्ट पर विवादित टिप्पणी कर के घिर गई हैं। लोगों ने उनकी गिरफ्तारी तक मांग की है।
उन्होंने ‘रामायण’ के प्रसारण पर चुटकी लेते हुए कहा, “ख़ुद तो पार्लियामेंट में पोर्न फ़िल्में देखते हैं और हमको रामायण देखने को कह रहे हैं।”
टीवी अभिनेत्री के ट्वीट करते ही उन्हें काफ़ी ट्रोल किया गया और कई ट्रोलर्स ने उन्हें ‘रामायण’ की पोर्न फ़िल्म से तुलना करने के लिए दिल्ली पुलिस से गिरफ़्तार करने की बात कही।
हालांकि ट्रोलिंग पर शांत ना बैठकर कविता ने ट्रोल को पलटकर जवाब भी दिए। उल्लेखनीय है कि कविता अपने टीवी धारावाहिक ‘चंद्रमुखी चौटाला’ के लिए जानी जाती हैं।
इसके अलावा भी ‘रामामण’ को लेकर जमकर बातें की जा रही हैं।