Kedar Jadhav Double Century: न कोहली ने जताया भरोसा, न रोहित ने दिया मौका, अब रणजी ट्रॉफी में जड़ा दोहरा शतक
Kedar Jadhav भारतीय टीम के ऑलराउंडर बल्लेबाज केदार जाधव (Kedar Jadhav) काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत की तरफ से अपना आखिरी मुकाबला साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। जिसके बाद से उन्हें लगातार नजरअंदाज किया गया।
Kedar Jadhav। भारतीय टीम के ऑलराउंडर बल्लेबाज केदार जाधव (Kedar Jadhav) काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत की तरफ से अपना आखिरी मुकाबला साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। जिसके बाद से उन्हें लगातार नजरअंदाज किया गया।
लेकिन रणजी ट्रॉफी 2022-23 में असम टीम के खिलाफ केदार जाधव ने दोहरा शतक जड़कर सेलेक्टर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने महाराष्ट्र टीम की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैदान पर चौके और छक्कों की बरसात की और टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोक दिया है।
Kedar Jadhav ने रणजी ट्रॉफी में जड़ा दोहरा शतक
बता दें कि भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव (Kedar Jadhav) घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र टीम से खेलते है। उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2022-23 में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए असम के खिलाफ एक दमदार दोहरा शतक जड़ दिया है। दरअसल, महाराष्ट्र और असम के बीच खेले जा रहे मुकाबले में जाधव ने मैदान पर चौके-छक्कों की बौछार लगाई और 283 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 283 रन ही बनाए, जिसमें 21 चौके और 12 छक्के शामिल रहे।
बता दें कि केदार जाधव को विराट कोहली (Virat Kohli) और नियिमत कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत के लिए खेलने के पर्याप्त मौके नहीं मिले। हालांकि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में उन्हें कई बार भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला और उन्होंने उनके इस मौके को कई बार भुनाया। लेकिन लगातार नजरअंदाज किए जाने के बाद अब रणजी ट्रॉफी में अपना जलवा बिखेरकर उन्होंने सेलेक्टर्स के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ दिया है।
भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए ऐसा रहा केदार का प्रदर्शन
बता दें कि केदार ने भारतीय टीम के वनडे फॉर्मेट में साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने वनडे में अब तक 73 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 1389 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 42.09 का रहा है। वहीं जाधव ने टी-20 क्रिकेट में साल 2015 में जिम्बाब् के खिलाफ डेब्यू किया, लेकिन उन्हें इस फॉर्मेट में ज्यादा खेलने के मौके नहीं मिले। उन्होंने टी-20 में 9 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 122 रन ही बनाए है। इसके अलावा जाधव ने गेंदबाजी करते हुए वनडे में 73 मैचों में 27 विकेट चटकाए है।