लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहली बार भाजपा को निशाने पर लिया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग हरियाणा में जाट-नॉन जाट, महाराष्ट्र में मराठा-नॉन मराठा, गुजरात में पटेल-नॉन पटेल और बाकी देश में हिंदू-मुसलमान के नाम पर चुनाव लड़ते हैं।
दिल्ली में आकर उनको कच्ची कॉलोनियों की याद आती है। मंगलवार को डीडीयू मार्ग स्थित दफ्तर में आप के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में केजरीवाल ने यह बात कही। इस दौरान ‘दिल्ली बोले दिल से, केजरीवाल फिर से’ अभियान भी लांच किया गया।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में थोड़ी-सी राजनीति तो बदली है। हिंदू-मुसलमान के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा को यहां अनधिकृत कॉलोनियां, पीने का पानी, स्कूल, अस्पताल याद आता है।
केजरीवाल ने कहा कि आज पार्टी का 7वां स्थापना दिवस है। इस बीच दिल्लीवालों का पूरा साथ मिला है। दिल्ली की जनता ने 5 साल पहले जितने उत्साह से वोट किया था, उससे दोगुने उत्साह से इस बार वोट करेगी।
लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए ईमानदारी से बीते पांच साल में काम किया है। आज कोई यह आरोप नहीं लगा सकता कि केजरीवाल अंबानी-अडानी की जेब में है। इसकी जगह लोग आरोप लगाते हैं कि केजरीवाल गरीबों के लिए काम करता है।
केजरीवाल ने कहा कि ‘केजरीवाल फिर से…’ का मतलब मुझे मुख्यमंत्री बनाने से नहीं है। इसका मतलब 24 घंटे बिजली फिर से, शानदार स्कूल फिर से, फरिश्ते स्कीम फिर से, मोहल्ला क्लीनिक फिर से जुड़ा है।
बीते 5 साल से काम की जो ये गाड़ी चली है, उसे आगे बढ़ाना है। इस कार्यक्रम में सांसद संजय सिंह, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। पूरा लॉन कार्यकर्ताओं से भरा था। बीच-बीच में संगीतमय कार्यक्रम भी हुए।