लखनऊ: (शाश्वत तिवारी) जहां एक और पूरा देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है, वहीं बहुत से लोग जिसमें डॉक्टर्स, अस्पतालों में काम करने वाला स्टाफ, पुलिस के लोग व तमाम सहयोगियों के साथ-साथ केंद्रीय विद्यालय के ये छात्र भी अब कोरोना फाइटर्स बन गए हैं।
केंद्रीय विद्यालय के इन छात्रों का यह प्रयास सराहनीय है।
बच्चों और टीचरों को इस तरह का वीडियो बनाने की प्रेरणा व मार्गदर्शन केoवीo एoएमoसीo कैंट के प्रिंसिपल आरoडीo यादव से मिली l
प्रिंसिपल सर ने बच्चों को दिन-रात इसके लिए प्रेरित किया।
संकट की इस घड़ी में लॉकडाउन को देखते हुए जहां समाज के सभी अंग अपना कुछ ना कुछ अंशदान व सम्मान के भाव इन कोरोना योद्धाओं के प्रति दिखा रहे हैं।
समाजहित में दिन रात लगे इन
योद्धाओं के प्रति प्रेम व अपना सम्मान देने के क्रम में इन छात्रों ने भी कुछ कदम आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है।
अपने-अपने घरों में रहकर इन सब ने बड़ी मेहनत से आशु मेहरोत्रा मैडम की गाइडेंस में
यह स्लोगन्स (संदेश) व एक प्रेरणादायक उत्साह से भरपूर वीडियो तैयार किया है। जो इन स्टूडेंट कि देश के प्रति प्रेम भावना को दर्शाता है।
केंद्रीय विद्यालय एoएमoसीo सेंटर, लखनऊ कैंट के नवीं क्लास के इन स्टूडेंट्स ने यह लाजवाब प्रेरणादायक वीडियो अपने-अपने घरों में रहकर बड़ी कुशलता से तैयार किया है।
इस वीडियो में दिखाई पड़ रहे छात्र-छात्राओं के नाम श्रीपर्णा तिवारी, स्नेहा सिंह, अदिति सिंह, हर्ष कापड़ी, मुस्कान चौरसिया, ईशा चौहान आदि छात्रों ने अपना सहयोग किया है।