तिरुवनंतपुरम- केरल में एक महिला से उसके पति के दोस्तों ने गैंगरेप किया और बाद में पुलिस ने उसे इस तरह उसे बेइज्जत किया कि वह अपनी शिकायत वापस लेने को मजबूर हो गई। आरोप है कि एक पुलिस अधिकारी ने पीड़िता से सवाल किया था कि ‘रेप करते समय किस आरोपी ने ज्यादा मजा दिया।’
फेसबुक से CM ऑफिस तक पहुंचा मामला
जानी-मानी डबिंग आर्टिस्ट भाग्यलक्ष्मी ने एक फेसबुक पोस्ट में इस घटना का जिक्र किया है। पोस्ट को इतने ज्यादा लोगों ने शेयर किया कि आखिरकार राज्य के मुख्यमंत्री पी. विजयन के ऑफिस को घटना का संज्ञान लेना पड़ा और कार्रवाई का वादा किया।
‘पुलिस के सवालों से ज्यादा परेशान हूं’
गुरुवार को पीड़ित महिला और उसके पति ने घटना का खुलासा किया। 35 वर्षीय पीड़िता ने कहा, ‘मैं नहीं चाहती कि कोई पुलिस मेरे पास आए। मुझे जिस तरह बेइज्जत किया गया वह रेप से भी ज्यादा कष्ट देने वाला है।’ भाग्यलक्ष्मी ने बताया कि अपने पति के साथ उनसे मिलने आई महिला लगातार रो रही थी। उसे पुलिस के व्यवहार के काफी दुख हुआ है।
झूठी कहानी सुनाकर साथ ले गए थे आरोपी
पीड़िता ने बताया कि इस साल के शुरुआत में जब उसका पति घर से बाहर था, तब उसके चार दोस्त त्रिस्सूर स्थित उनके घर आए। उन्होंने पीड़िता से कहा कि उसका पति अस्पताल में है, इसलिए उनकी बात का भरोसा करके वह उनके साथ चल दी लेकिन थोड़ी ही देर में उन्होंने कार शहर के बाहरी इलाके की तरफ मोड़ दी। उसने बताया, ‘उन चारों ने बारी-बारी से मेरा रेप किया। उनमें से एक आरोपी एक राजनीतिक पार्टी में ऊंची पोस्ट पर है।’
आरोपियों को सामने बैठाकर पूछे आपत्तिजनक सवाल
पीड़िता ने घटना के तीन महीने बाद अगस्त में अपने पति को इसकी जानकारी दी। वह घटना से काफी डरी हुई थी। जब पति के कहने पर उसने शिकायत दर्ज कराई तो एक दिन पुलिस ने चारों आरोपियों को थाने में बुलाकर पीड़िता से आपत्तिजनक सवाल पूछने शुरू कर दिए। तीन महीने बाद केस दर्ज किए जाने की वजह से मामला कमजोर होने और पुलिस की ओर से हो रही ज्यादती की वजह से पीड़िता ने अपनी शिकायत वापस ले ली। [एजेंसी]