धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे युवाओं ने अपने हाथों को लोहो की जंजीर और बेड़ियों में जकड़ लिया। दर्शनकारियों का कहा कि देश के संविधान को बंधा जा रहा हैं। इसलिए हम भी हाथों में जंजीर बाध कर बैठे हैं।
खंडवा : शाहीन बाग की तर्ज पर खंडवा में भी पिछले 9 दिनों से धरना जारी है । 9 वे दिन प्रदर्शनकारियों ने अनोखा प्रदर्शन किया । धरने पर बैठे लोगों ने नागरिकता संसोधन कानून और एनआरसी के विरोध में अपने हाथों को जंजीर से जकड़ कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहा कि देश के संविधान को बंधा जा रहा हैं। इसलिए हम भी हाथों में जंजीर बाध कर बैठे हैं।
खंडवा के कहारवाड़ी क्षेत्र में शाहीन बाग की तर्ज पर पिछले 9 दिनों से धरना जारी हैं। 9 वे दिन धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे युवाओं ने अपने हाथों को लोहो की जंजीर और बेड़ियों में जकड़ लिया। दर्शनकारियों का कहा कि देश के संविधान को बंधा जा रहा हैं। इसलिए हम भी हाथों में जंजीर बाध कर बैठे हैं। प्रदर्शनकारियों ने CAA को कला कानून बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और ग्रहमंत्री ने देश के कानून को बेड़ियों में बांधने का काम किया हैं इसलिए हमने भी अपने आप को जंजीरो से जकड़ लिया हैं हमारी मांग हैं हमारी आजादी को बंधा जा रहा हैं इस बंधन से हमें आजादी दे दी जाए।
पिछले 9 दिनों से जारी इस धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों का कहना हैं की जब तक इस कानून को वापस नहीं लिया जाता तब तक वे ऐसे ही धरने पर बैठे रहेंगे। ग्रहमंत्री अमित शाह पहले ही कह चुके हैं वे इस कानून को वापस नहीं लेंगे लेकिन धरने पर बैठे प्रदर्शनकरियों को अब भी उम्मीद हैं की CAA को वापस लिया जाएगा।