खरगोन : मध्यप्रदेश में खरगोन के निजी शारदा हॉस्पिटल परिसर से दिनदहाड़े डेढ़ साल के मासूम की घटना सामने आई हैं। गनीमत रही समय रहते परिजनों ने पुलिस को सुचना दी और खरगोन पुलिस ने ईमानदारी से मेहनत कर मासूम को दस्तयाब कर लिया। बच्चे के अपहरण की घटना cctv में कैद हो होने से पुलिस को अपहरणकर्ता तक पहुँचने में आसानी हुई। बताया जा रहा है कि मासूम बच्चे के अपहरण की इस घटना को खंडवा के रहने वाले एक दंपत्ति ने अंजाम दिया था। जिसे पुलिस ने मात्र 7 घंटे के अंदर ही अपनी गिरफ्त में ले लिया। आरोपी दंपत्ति पर खरगोन के कोतवाली थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया हैं।
खरगोन के निजी शारदा हॉस्पिटल परिसर से दिनदहाड़े डेढ़ साल के मासूम हसनैन का एक महिला ने अपहरण कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार अपहरण हुए बच्चे की माँ को प्रसव के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। उस समय हसनैन अपने नाना के साथ अस्पताल परिसर के बगीचे में बैठा हुआ था। वहां एक महिला भी मौजूद थी। उसने हसनैन को दुलार करने के लिए उसके नाना से ले लिया और चुपचाप वहां से लेकर फरार हो गई। बहार पार्किंग में स्कूटी पर एक व्यक्ति उसका इंतज़ार कर रहा था जैसे ही वह बहार आई दोनों स्कूटी पर बैठ कर बच्चे को लेकर भाग निकले। उनकी ये हरकत वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
बस इसी सुराग के चलते दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए। खरगोन पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर तुरंत बच्चे की तलाश शुरू की और खंडवा के रहने वाले आतिश मसानी और उसकी पत्नी को पीथमपुर से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली थाने के प्रभारी बनवारी लाल मंडलोई ने बताया कि मंगलवार दोपहर में शारदा हॉस्पिटल परिसर से एक दंपत्ति डेढ़ साल के मासूम को अगवाह कर लगाए थे। परिजनों ने तुरंत हमें सुचना दी। हमने आसपास लगे CCTV कैमरों की मदद ली जिसमें हमने पाया कि एक पुरुष और महिला बच्चे को लेकर भाग रहे हैं फुटेज के आधार पर हमने तुरंत टीम गठित कर आरोपियों का पीछा किया। हमने आरोपियों को रात में ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी खंडवा के लालचौकी का रहने वाला आतिश मसानी और उसकी पत्नी हैं। आतिश खंडवा का ही रहने वाला है और उसकी पत्नी खरगोन की निवासी है। उनसे पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने बच्चे का अपहरण क्यों किया था। हमने इस पुरे मामले की मात्र 7 घंटे में ही सुलझा लिया। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में 363 का मुकदमा कायम किया गया हैं।