खंडवा – मोबाईल दुकान संचालक का दिन – दहाडे हत्या करने वाला आरोपी 8 घंटे के अन्दर गिरफ्तार उक्त प्रकरण की घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12.06-2021 को सूचना प्राप्त हुई की पार्वती बाई धर्मशाला परिसर रेल्वे स्टेशन के सामने गुलाबराय पिता कन्हैयालाल पंजाबी उम्र 52 साल निवासी सिंधी कालोनी खंडवा को किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा मोबाईल दुकानदार के अन्दर कट्टर से गला रेतकर हत्या कर दी है । सूचना पर थाना कोतवाली पर गर्ग क्रमांक 30/21 धारा 174 जाफो . का कायम किया जाकर मर्ग जॉच उपरांत थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 445/21 धारा 452,302,201 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया । शहर मे दिन – दहाडे मोबाईल संचालक की हत्या कर देने पर पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी । जिस पर पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस आधीक्षक खण्डवा श्रीमति सीमा अलावा के कुशल निर्देशन तथा थाना प्रभारी कोतवाली खंडवा श्री बनवारीलाल मंडलोई के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली , थाना मोघट रोड एवं जिला विशेष शाखा की टीम गठीत की गई । टीम द्वारा आस -पास की दुकानों एवं घटना स्थल के पास के चौराहो के सीसीटीव्ही कैमरों को देखते हुए , एक व्यक्ति आते दिखाई दिया । उक्त हुलिये के आधार पर , मुखबिर सुचना मिली की उक्त हुलिये का व्यक्ति आरोपी कौशल उर्फ कौसर पिता अजीज शाह उम्र 29 साल निवासी रेणुका माता मंदिर के पास खंडवा का निवासी है ।
जिस टीम द्वारा कौशर उर्फ कौसर शाह को हिरासत मे लिया गया । कौशल उर्फ कौसर शाह ने बताया की कल आकाश बेल्ट हाउस शॉप से एक मोबाईल 1000 रुपये में खरिदा था , 800 रूपये का मोबाईल , 100 रूपये की सीम एवं एक मेमोरी कार्ड खरिदा था । जो चल नही रहा था . तो मैं मोबाईल बदलवाने हेतु सुबह 11.30 बजे गया था । जो दुकानदार गुलाबराय ने कहा की आकाश आये तो बदलने के लिये आना । तो मैं वापस घर चला गया । बाद मै करिब 1 घंटे बाद वापस दुकान पर मोबाईल बदलवाने गया था । तो गुलाबराय से विवाद और कहा सुनी हो गई थी । जिस पर मैंने दुकान में रखा कर उठाकर , गले दो बार मारकर कर , रेल्वे स्टेशन होते हुये घर चला गया ।
आरोपी कौशल उर्फ कौसर से घटना में प्रयुक्त कटर एवं कपडे जप्त किये गये । आरोपी के विरूध्द थाना कोतवाली खंडवा मे मारपीट एवं अन्य धाराओं के कुल 7 अपराध पंजीबद है । तथा थाना कोतवाली खंडवा का सूचीबध्द गुण्डा है । उक्त दिन – दहाडे हत्या करने वाले आरोपी को चंद घटे मे गिरफतार करने में निरीक्षक बी.एल. मंडलोई थाना प्रभारी कोतवाली खंडवा , निरीक्षक बी.एल. अटोदे थाना प्रभारी मोघट रोड खंडवा , निरीक्षक बलजीत सिंह थाना प्रभारी पदमनगर खंडवा , उनि . सुभाष नावडे , कार्यवाहक सउनि , हिफाजत अली , आर . 33 अमर प्रजापत . आर . 222 अमित यादव , आर . 177 धर्मेन्द्र अहिरवार , आर . 282 सदीप धाडे , आर 601 अनिल वछाने , आर . 4 दिपेन्द्र भदौरिया , आर 203 नितिन विश्वकर्मा , कार्यवाहक प्र . आर . चालक विरेन्द्र यादव , दिलीप पाठक थाना कोतवाली . आर . 299 सुनिल सेगर थाना मोघट रोड , आर . 708 अरविन्द तोमर थाना पदमनगर , कार्यवाह प्र . आर 91 राजेन्द्र पांजरे कार्यवा प्र . आर . 79 लतेश तोमर , आर . शेखर चौहान जिला विशेष शाखा , थाना प्रभारी बबिता कठेरिया , आर संदीप मीणा , आर मयाशंकर थाना जीआरपी जिनकी महत्वपुर्ण भुमिका रही ।