khandwa – चांदी वर्तन चमकाने के नाम पर ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह चढ़ा खंडवा पुलिस के हत्थे ठगी किए गए सोने के जेवरहुई बरामद विगत दिनांक 07.07.2021 को जयराम विनवानी पिता मनसुखदास विनवानी उस 70 साल निवासी गली क .04 सिन्धी कालोनी खंडवा के घर पर दो व्यक्ति होन्डा साईन मोटर सायकल रजि.क. जी.जे. एस एकस 0566 से आए तथा उन्होंने जयराम विनवानी से कहा कि हम उजाला कम्पनी की तरफ से उजाला पाउडर का डेमो दिखाने आए है । इस पावडर से पीतल के बर्तन चमक जाते हैं और 10 ग्राम का उजाला पावडर का पैकेट देकर चले गए । थोड़ी देर बाद वे दोनों व्यकिः पुनः जयराम विनवानी के पास आए तथा बोले कि हम डेमो दिखा देते हैं । तब जयराम विनवानी के उन्हें अपने घर से तावे कालोटा दिया , तब उन्होंने तांबे का लोटा साफ कर चमका दिया ।
उन दोनों व्यक्तियों ने जयराम को बताया कि हम खंडवाशहर मे पावडर का डेमो दिखाने आए हैं . हम पावडर बेचते नहीं है । आप पावडर को स्टोर से खरीद लेना और फिर उन्होंने सोना चमकाने का पावडर जयराम को दिया और बोले इससे सोना चमक जाता हैलाओ में सोना चमकाकर डेमो दिखा देता हूँ । जमयराम ने उन दोनों व्यक्तियों को तपेला और पानी दिया , जिसमें उन दोनों ने पावडर हालातधा जयराम ने उसने दो सोने के कंगन , सोने की एक अंगूठी सोने की एक चेन जिसमें पैडल लगा था डाल दी तथा उसे करने लगे । दोनों व्यक्तियों में से एक ने कहा कि तपेला लाओ उसमें थोड़ा पावडर और डाल देता हूँ । इसी समय उनमें से एक व्यक्ति मोटर सायकल के पास चला गया और दूसरे व्यक्ति ने तपेते के घोल में रखे दोनों सोने के कंगन , अगूठी तथा चेन को लेकर मोटर सायकल तरफ भागा और दोनों मोटर सायकल से भाग गए ।
जयराम ने पकड़ो पकड़ो चिल्लाया , किन्तु जबतक कोई कुछ समझ पाता दोनों मोटर सायकल के भाग निकले । जयराम की रिपोर्ट पर थाना मोघट रोड खंडवा पर अपराध क्रमांक 21/2027 धारा 420 अभादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया । फरियादी जयराम विनवानी द्वारा बताए हुलिए के आधार पर नाकाबंदी करके चेकिंग शुरु की गयी । पुलिस के हरकत में आ जाने के बाद दोनों आरोपियों ने मोटर सायकल को शिक्षक नगर खेडवा में छोड़ सीनो लेकर गलियों से भाग निकले । इस घटना के तुरत बाद पुलिस अधीक्षक महोदय खंडवा श्री विवेक सिंह के निर्देशन मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक खंडवा सीमा अलावा महोदया एवं नगर पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री ललित गठरे महोदय के निर्देशन में थाना प्रभारी मोघट रोड़ श्री बी.एल. अटोदे के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए । घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल तथा सी.सी.टी.व्ही फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश पतारसी हेतु पुलिस टीमें संभावित स्थानों पर रवाना हुआ तथा पुलिस ने मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया ।
मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 28.07.2021 को बुरहानपुर से चार व्यक्तियों 01.ल बमबम शाह पिता श्याप प्रसाद शाह उम्र 31 साल निवासी लक्ष्मीपुर थाना बरारी जिला किटाहर 02 जगन्नाथ शाह पिता छेदीशाह निवासी . अलीगंज जिला भागलपुर बिहार , 03 , विजेन्द्र पिता प्रदीप शाह निवासी लक्षीपुर जिला कटिहार बिहार 04 श्रवण पिता प्रवीण साह निवासी लक्ष्मीपुर जिला कटिहार बिहार को अभिरक्षा में लिया गया जिन्होंनें पूछताछ पर उक्त जुर्म करना स्वीकार किया तथा बताया कि वे चारों अपने साथी देवेन्द्र शाह जो वर्तमान में फरार हे के साथ खंडवा आए थे तथा उक्त घटना करने के बाद सोना लेकर बैंगलोर भाग गए थे तथा सभी बैंगलोर में एकत्र हुए और वहीं पर पांचों ने आपस सोने को बांट लिया । आरोपी देवेन्द्र उर्फ देवी अपने हिस्से का सोने का पेंडत लेकर वर्तमान में फरार है ।
आरोपियों बमबम शाह तथा देवेन्द्र उर्फ देवी ने उक्त घटना को कारित किया तथा फरियादी जयराम विनवानी से सोना लेकर भाग गए । पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि इसके पूर्व जून महीने में उन्होंने वडोदरा गुजरात में इसी प्रकार की दो वारदातें की है । आरोपियों की गिरफ्तारी में निरि ब्रजभूषण हिरवे थाना प्रभारी अजा क , उप निरी उमेश कुमार उप निरी राम प्रकाश यादव , प्र . आर .225 महेन्द्र वर्मा , आर .29 नितिन कोल्हे , आर .668 कुणाल ज्ञानी तथा आर राजीव यादव थाना मोघट रोड आर . जितेन्द्र राठौर तथा आर . सुनील लांडगे सायवर सेल खंडवा की सराहनीय भूमिका रही ।
police press note