खंडवा : पिछले करीब 2 महीने से लॉक डाउन की मार झेल रहे खंडवा वासियों के लिए अनलॉक की खुशखबरी के साथ डरावनी तस्वीरे भी सामने आई है खंडवा जिले में पिछले 24 घंटे में लुट जैसी अपराध की घटनाओं का होना चिंता का विषय है अगर घटित इन अपराधिक घटनाओं पर तुरंत विराम न लगाया नहीं गया तो आने वाले दिनों में इस तरह के अपराध बड सखते है!
खंडवा में गुरुवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले दंपती से कट्टा अड़ाकर सोने की चेन और अंगूठी छीन ली गई। इसी तरह, बदमाशों ने ओंकारेश्वर में पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई लूट के इन मामलों में फिलहाल बदमाश पुलिस गिरफ्त से दूर है।
अज्ञात बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर लुटा – मामला बुधवार रात छैगांवमाखन थाना क्षेत्र के सोनूद गांव का है। महेश नामक शख्स को दो अज्ञात बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर लूट लिया। महेश अपने बच्चे का इलाज कराकर खंडवा से गांव लौट रहा था। इस दौरान दो अज्ञात बदमाश गांव की रोड पर घात लगाकर बैठे थे। महेश के अनुसार बदमाश उसकी पत्नी का मंगलसूत्र व मोबाइल फोन लूट ले गए। मोबाइल फेंक दिया गया।
पेट्रोल पंप कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट – दूसरा मामला, रात 2 बजे के करीब मांधाता थाने के कोठी क्षेत्र में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप का है। यहां बदमाशों ने पंप के कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट की । खंडवा एसपी विवेक सिंह ने मौके पर घटना का मुआयना किया।
मॉर्निंग वॉक पर निकले दंपती को कट्टा अड़ाकर जेवर लुटे – तीसरा मामला, मोघट थाना क्षेत्र के बड़गांव भीला रोड पर हिंदुजा फार्म हाउस के पास का है। सुबह 8 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले दंपती को कट्टा अड़ाकर बदमाशों ने दोनों से सोने की चेन और अंगूठी लूट ली। फरियादी टैगोर कॉलोनी निवासी पवन टेंगड़ा और जिया टेंगड़ा के अनुसार उसकी सोने की चेन एवं मोबाइल बदमाश लूट कर ले गए, मोबाइल फेंक दिया और भाग निकले।
पुलिस की सर्चिंग जारी – इस मामले में पुलिस अधिकारियों के अनुसार जिले के अलग -अलग मामलो को लेकर अलग- अलग टीम सर्चिंग कर रही है पुलिस ऐसे अपराधियों की जानकारी जुटाने में लगी है जो इस तरह की वारदातों को अंजाम देते है जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।