रेलवे माल गोदाम पर ड्राइवर हफीज की हत्या कर सनसनी फै लाने वाले दो आरोपित निगम पटेल और आनंद पाराशर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस सनसनीखेज के मामले का खुलासा मंगलवार को पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कि या। आरोपितों को उज्जैन से गिरफ्तार करना बताया जा रहा है। आरोपितों ने सोमवार को हफीज को गोली मारने के बाद चाकु ओं से गोद कर उसकी हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में और भी आरोपितों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही। आरोपितों को बुधवार कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस ने हत्या के 24 घंटे में मामले को सुलझाने में सफलता प्राप्त की।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में हफीज हत्याकांड को लेकर प्रेसवार्ता ली। उन्होंने बताया कि सोमवार को दोपहर में आरोपित 19 वर्षीय निगम पुत्र पंडरी पटेल निवासी जैन कु आं, संजय नगर और 19 वर्षीय आनंद पुत्र संतोष पाराशर निवासी संजय नगर रेलवे माल गोदाम पर गए थे। यहां उन्हें घूमता देख मृतक हफीज पुत्र हमीद ने रोका। घूमने की बात को लेकर दोनों आरोपितों का हफीज के साथ विवाद हुआ।
विवाद में आरोपित आनंद और निगम ने हफीज पर हमला कर दिया। गोली मारने के बाद हफीज पर चाकु ओं से वार कि ए। इसके बाद बदमाश उसे लहूलुहान छोड़कर भाग गए। इस सनसनीखेज वारदात को 24 घंटे में सुलझा लिया गया है। हत्या करने के बाद आरोपित बाइक से उज्जैन चले गए थे। यहां से उन्हें गिरफ्तार कर खंडवा लाया गया। बुधवार को दोनों को कोर्ट पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपितों को गिरफ्तार करने में कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई, पदमनगर थाना प्रभारी एसआई पीएस राठौर, मोघट थाना प्रभारी बीएल अटूदे, एसआई आरपी यादव, आरक्षक अनिल बछाने, अमर प्रजापत, अमित यादव, अरविंद तोमर, के मर रावत, राजेंद्र पांजरे सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके साथ ही पुलिस ने घटनास्थल का सीन ऑफ क्राइम बनाया है। एफएसएल अधिकारी विकास मुजाल्दे करीब एक घंटे तक घटनास्थल पर मौजूद रहे।
पूछताछ में बढ़ सकते हैं सह आरोपितों के नाम
एसपी सिंह ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। हत्या में उपयोग किए गए कट्टे के बारे में भी जानकारी निकाली जा रही है। आरोपितों को जिन्होंने ने भी हथियार लाकर दिया या बेचा है, उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही कु छ ऐसे में नाम सामने हैं जिन्होंने हत्या से जुड़े साक्ष्य को छुपाने का प्रयास कि या है। उनकी भी जांच की जा रही है। इस मामले में उन्हें भी सह आरोपित बनाया जाएगा। इसके साथ ही मामले में हर एक पहलू पर बारीकी से अध्ययन कि या जा रहा है। इस हत्याकांड में जो भी शामिल होंगे, उन्हें नहीं छोड़ा जाएगा। हत्या में उपयोग की गई बाइक, बंदूक व चाकू जब्त कि या गया है।
परिवार के लिए की सहायता राशि की मांग
मृतक ट्रक ड्रायवर हफीज की हत्या के बाद उसके परिवार के लिए सहायता राशि की मांग की जा रही है। परिवार के समर्थन में मंगलवार को सुबह हम्माल व ट्रक ड्रायवर रेलवे माल गोदाम स्थित रेलवे गेट पर बैठ गए। यहां बाइक अड़ाकर उन्होंने रास्ता बंद कर दिया। इस दौरान परिवार के लोगों के साथ उपस्थित जनों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया। रिश्तेदार शेख असलम ने बताया कि मृतक के परिवार की माली हालत खराब है। इसे देखते हुए परिवार को शासन की ओर से आर्थिक सहायता दी जाए। यह मांग की गई है। करीब दो घंटे तक लोग गेट पर बैठे रहे। इस दौरान पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद रहे।
-पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़कर वारदात का किया खुलासा
-पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया
-हत्याकांड के पीछे की वजह पुलिस ने रेलवे मॉल गोडाउन पर घूमने पर विवाद बताया
-पुलिस का दावा है कि हत्या के पीछे की पृष्ठभूमि में घूमने पर विवाद रहा था।
-हत्याकांड में प्रयुक्त बाइक, हथियार पुलिस ने किया बरामद पिस्टल की तलाश जारी है
पुलिस ने मंगलवार को इस हत्याकांड का खुलासा भी कर दिया है। पुलिस के अनुसार विवाद में एक शख्स की हत्या की गई थी।
-खंडवा में ड्राइवर हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने हत्या के एक दिन बाद ही कर दिया है.
-आरोपी को पकडऩे में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी मोघट थाना पदम नगर थाना का विशेष सहयोग रहा