मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में पुलिस ने कलर प्रिंटर से नकली नोट बनाकर बाजार में चलाने वाले एक गिरोह को धर धबोचा है। तीन सदस्यीय यह गिरोह पिछले कुछ समय से 200 रूपए के नोट की कलर फोटो कापी निकालकर असली नोटों के बीच मिलाकर बाजार में चला रहे थे। फिलहाल पुलिस अब यह जानने में लगी है कि इस गिरोह के तार किसी अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े तो नहीं है।
खंडवा। बाजार में पिछले कुछ दिनों से 200 रूपए के नकली नोट छापकर अपने शौक पूरे करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि यह गिरोह पिछले कुछ दिनों से 200 रूपए के नोट छापकर बाजार में चला रहे थे।
दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पडावा स्थित शराब दुकान पर शराब लेने आने वाला है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाया और दुबे कालोनी निवासी किशोर सोनी पिता सूरजमल को रंगे हाथों पकड़ लिया। किशोर ने पूछताछ में बताया कि रमा कालोनी निवासी करण रील ने उसे यह नोट बाजार में चलाने के लिए दिए थे।
किशोर के इस बयान पर पुलिस जब करण को राउंडअप किया तो उसने जो राज खोला उससे पुलिस के होश उड गए। करण के अनुसार यह नकली नोट गोपाल जोशी जो कि जिला चिकित्सालय में एक्सरे निकालने का काम करता है उसके द्वारा दिए गए थे। इस तरह इस गिरोह के तीनों सदस्य मय नकली नोटों के पुलिस गिरफ्त में आ गए।
कर्ज से उभरने के लिए बनाए नकली नोट
आरोपी गोपाल जोशी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह काफी कर्ज में डूब गया था और कर्ज से निकलने के लिए कलर प्रिंटर के माध्यम से 200 रूपए के नकली नोट छापने लगा। वह लगभग तीन महीनों से नकली नोट छापकर बाजार में चला चुका है। पुलिस के अनुसार आरोपी गोपाल अब तक 15 हजार से अधिक मूल्य के नोट बाजार में चला चुका है। आरोपियों से 2200 रूपए मूल्य के नकली नोट बरामद किए गए है।
विज्ञापन से दिमाग में आई खुरापात
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी गोपाल जोशी सट्टे व शराब की लत की वजह से कर्जे में चल रहा था। कर्ज से उभरने के लिए टीवी में दिखने वाले विज्ञापन से उसके दिमाग में नकली नोट छापने की खुरापात जागी। जानकारी अनुसार गोपाल ने हुबहु कलर फोटो कापी करने वाले प्रिंटर का एड टीवी पर देखा और उसे खरीद कर 200 रूपए मूल्य के दो नोट छापकर बाजार में चलाया। जब उस पर किसी को शक नहीं हुआ तो उसका हौसला और बढ़ गया। उसने इसी काम से अपना कर्जा दूर करने के लिए अपने दो साथियों अपने साथ मिला लिया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 234/19 धारा 489ए, 489बी, 489सी, 420, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
उक्त कार्रवाई में जिला पुलिस अधीक्षक डा. शिवदयाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश परिहार, नगर पुलिस अधीक्षक ललित गठरे के मार्गदर्शन में पदमनगर थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह राठौर में के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई में पदमनगर के उनि. हीमालाल डामोर, सउनि. अन्नपूर्णा जोशी, प्रआर. कैमर रावत, आर. अमित यादव, आर. संतोष, आर. परमानंद, आर. अरविन्द तोमर की मुख्य भूमिका रही। टीम पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।