खंडवा : जीआरपी खंडवा की गिरफ्त में ट्रेनों में डकैती, लूट एवं चोरी करने वाले शातिर बदमाश कार्य का विवरण थाना जीआरपी खंडवा के क्षेत्रांतर्गत ट्रेनों, स्टेशनों व विशेषकर स्टेशनों के आउटरों पर लगातार हो रही चोरियों की घटनाओं की रोकथाम एवं पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, रेल भोपाल हितेश चौधरी के द्वारा दिए गये निर्देशों के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रेल भोपाल प्रतिभा एस मैथ्यू, उप पुलिस अधीक्षक रेल इटारसी अर्चना शर्मा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना जीआरपी खंडवा में गठित टीम को 02/06/2021 को रेल्वे स्टेशन खंडवा पर से चेकिंग के दौरान चार आरोपियों की गैंग को पकडऩे में सफलता हासिल हुई है। जो कि रात्रि के समय रेल्वे स्टेशन खंडवा से निकलने वाली ट्रेनों को निशाना बनाकर ट्रेन में डकैती डालने की योजना बना रहे थे।
दिनांक 02/06/21 को मुखबिर द्वारा विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि 5 बदमाश हथियारों से लैस होकर लूट, डकैती किसी यात्री ट्रेन में डालने के लिए तीन पुलिया इटारसी छोर आउटर, रेलवे स्टेशन खंडवा में एकत्रित होकर योजना बनाये बैठे है। मुखबिर सूचना पर तसदीक कार्यवाही हेतु तीन पुलिया इटारसी छोर आउटर स्टेशन खंडवा रवाना हुये, जो मुखबिर द्वारा बताये स्थान के कुछ दूर से बदमाशों को झाडिय़ों व दीवार की आड़ से टार्च के उजाले से देखा जो उक्त स्थान पर पांचों बदमाश बैठे दिखे जो आपस में किसी यात्री ट्रेन में लूट डकैती की योजना की बाते कर रहे थे। बदमाशो को चारो तरफ से घेराबंदी कर दबिश दी तो दो पुरुष दो महिलाये पकड़ में आयी, एक बदमाश जो हाथ में कट्टा लिये था अंधेरे का फायदा उठाकर दीवार से छलांग लगाकर कूदकर भाग गया।
पकड़े गये बदमाशो से पूछताछ करते अपना नाम धनराज उर्फ धनिया पिता मनोहर यादव उम्र 40 साल निवासी चिडिय़ा मैदान रेलवे कलोनी के पीछे खंडवा, रवीन्द्र कोठारे उर्फ रवि पिता विजय दयाराम उम्र 21 साल निवासी ग्राम केहलारी थाना जावर हाल सूरजकुंड खंडवा, राजरानी उर्फ गुड्डी पति कडु तोड़े उम्र 44 साल निवासी राहुल नगर झुग्गी झोपड़ी नेपानगर, लीला बाई पति राजा बंजारा उम्र 50 साल निवासी राहुल नगर रेलवे के पास नेपानगर हाल सूरजकुंड खंडवा का बताया। कट्टा लिये भागे बदमाश के बारे में पूछने पर उसका नाम पता साधू उर्फ राजकुमार डोड़े पिता कडु डोड़े निवासी नेपानगर का बताया। चारों बदमाशो की तलाशी समक्ष गवाह के लेने पर बदमाश धनराज उर्फ धनिया के कब्जे से एक लोहे की चाकू , बदमाश रवीन्द्र उर्फ रवि कोठारे से भी एक लोहे की चाकू तथा बदमाश महिला राजरानी व लीलाबाई से एक एक लोहे की राड कब्जे में मिली जो उक्त औजार गवाहो के समक्ष मौके पर जप्त किए गए।
आरोपियों का कृत्य धारा 399,402 आईपीसी का पाये जाने से मौके पर चारो आरोपियों को समक्ष गवाहान विधिवत पृथक पृथक गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। चारों गिरफ्तारशुदा आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि फरार आरोपी साधु उर्फ राजकुमार द्वारा ट्रेनों में लेडीस पर्स की चोरी की गई है जिनका माल सभी के पास बेचने के लिए दिया हुआ है, आरोपी धनराज उर्फ धनिया द्वारा बताया कि साधू उर्फ राजकुमार द्वारा दी गई एक सोनी की अंगूठी सुनार विजय पिता हीरालाल जैन उम्र 50 वर्ष निवासी हरीगंज खंडवा को बेची है।
आरोपियों के बताए अनुसार स्थानों से एक लेडीस पर्स, एक ओप्पो मोबाईल, पहचान पत्र, सोने, चांदी के जेवरात आदि बरामद किए गए। जिनका मिलान करते उपरोक्त आभूषण एवं पहचान पत्र जैसे कि कैंटीन कार्ड, वोटर कार्ड, रामअवतार नाम के होना पाए गए। थाना हाजा के अपराध रजिस्टर से मिलान करते उपरोक्त मशरुका थाना जीआरपी खंडवा के अपराध क्रमांक 65/21 धारा 379 भादवि का होना पाया गया। अपराध सदर का मशरूका होने से जप्त किया गया। फरार आरोपी साधु उर्फ राजकुमार एवं अन्य मशरूका की तलाश के हर संभव प्रयास किए गए किंतु कोई पता नहीं चला। पकड़े गए आरोपियों में से आरोपी धनिया और राजरानी उर्फ गुड्डी का पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड होना पाया गया एवं फरार आरोपी साधु उर्फ राजकुमार थाना जीआरपी खंडवा का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बबीता कठेरिया, उपनिरी जेएल अहिरवार, सउनि मकसूद खान, वरि.आर. सुरेश कुमार, आर. संदीप मीणा, आर. मायाशंकर यादव, आर. अफराज बैग, आर. उदयवीर, आर. दीपक कुमार, आर. हरीशंकर शर्मा, आर. राजेश दाँगी, आर. हरिओम सिंह, म.आर. नंदिनी तंवर की भूमिका रही।