खंडवा – थाना सिटी कोतवाली थानान्तर्गत स्टेशन रोड पार्वती बाई धर्मशाला के पास स्थित आकाश मोबाइल दुकान पर दुकान संचालक गुलाब पंजाबी पर चाक़ू से हमला किया गया घटना शनिवार 12:30 बजे करीब की है मोबाइल व्यापारी की चाकू से हमला कर हत्या कर दी। हमलावरों का सुराग नहीं लग पाया।
जानकारी के अनुसार खण्डवा रेलवे स्टेशन के सामने बीच बाजार में मोबाइल दुकान पर चाकूबाजी की घटना घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल भेजा, वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी फरार है घायल अवस्था मैं गंभीर अवस्था में युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के सामने पार्वती बाई धर्मशाला के अंतर्गत आने वाली दुकान में सिन्धी कॉलोनी निवासी गुलाब की दूकान है, घटना के विरोध में सिंधी समाज ने विरोधस्वरूप दुकाने दंड करने का निर्णय लिया है फिलहाल आरोपी फरार है।
खंडवा शहर में 24 घंटे में दो चाकूबाजी की घटना से सनसनी
खंडवा : खंडवा शहर में 24 घंटे में दो चाकूबाजी की घटना से सनसनी फैल गई। मोबाइल दुकान संचालक को अज्ञात बदमाशों ने गले पर चाकू मारा। जिससे अस्पताल आते समय उसकी मौत हो गई। वही इतवारा बाजार में शुक्रवार को देर रात चाकूबाजी में एक हम्माल घायल हुआ। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। शनिवार को दोपहर करीब 1:30 बजे रेलवे स्टेशन के सामने मोबाइल दुकान संचालक गुलाब पंजाबी पर करीब 4 बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से गंभीर हालत में गुलाब पंजाबी को जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया घटना से शहर में हड़कंप मचा हुआ है।
अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही। कोतवाली थाना प्रभारी बीएल मंडलोई, मोघट थाना प्रभारी बीएलआर अटुडे और पदम नगर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था संभाली। चाकू बाजी करने वाले युवकों की तलाश में पुलिस ने नए बस स्टैंड पर सर्चिंग की। बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देने के बाद चारों युवक चौराहा से कुछ ही दूर पर ऑटो रिक्शा में सवार होकर फरार हुए हैं। पुलिस और सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देख कर बदमाशों की तलाश में लग गई हैं।
हम्माल दत्तू पुत्र शंकर राव (47 ) निवासी जबरन कॉलोनी को अज्ञात बदमाशों ने चाकू मारा। शंकर ने बताया कि वह अनाज मंडी में हम्माली करता है। शुक्रवार रात को करीब 12 बजे वह महादेव गढ़ मंदिर में सोने जा रहा था। वह रात में मंदिर में ही सोता है। इस बीच मंदिर के पास अज्ञात 5 से 6 युवकों ने उसे घेरकर चाकू से हमला कर दिया। पैर और सीने में चाकू लगने पर शंकर को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। कोतवाली पुलिस द्वारा बदमाशों की तलाश की जा रही है।