खंडवा : खंडवा पुलिस ने एकबार फिर सफलता अर्जित की हैं। इसबार खंडवा को CCTNS में प्रथम स्थान मिला हैं। पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन के संबंध में विडियो कांन्फ्रेंस ली गई, जिसमें प्रदेश के जिलों मे चल रहे सीसीटीएनएस कार्यो की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान संपूर्ण प्रदेश में जिला खण्डवा ओव्हरऑल प्रथम स्थान पर रहा है। सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के अंतर्गत जिला खण्डवा ने निम्न आधार पर शत प्रतिशत कार्य किया जाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है –
पुलिस वेबसाईट पर 24 घंटे मे एफआईआर अपलोड कार्य – 100 प्रतिशत
गुमशुदा व्यक्ति की फोटो अपलोड/केस पर इंद्राज – 90 प्रतिशत
समंस वारंट तामीली – 98 प्रतिशत
IIF 1 से IIF 7 केस मे इंद्राज – 100 प्रतिशत
सीसीटीएनएस प्रशिक्षण – 100 प्रतिशत
जिला खण्डवा में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन एवं अति. पुलिस अधीक्षक एवं नोडल अधिकारी सीसीटीएनएस महेन्द्र तारणेकर के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में जिला स्तर पर गठित सीसीटीएनएस टीम के सदस्य शिवप्रसाद वर्मा, विक्रम वर्मा एवं आशीष त्रिपाठी द्वारा जिले के थानों का सतत भ्रमण पर्यवेक्षण एवं थानों पर पदस्थ कम्प्युटर ऑपरेटरों द्वारा सतत मेहनत व परिश्रम से कार्य किया गया। जिसके परिणामस्वरूप जिले को यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सीसीटीएनएस टीम एवं थानों पर पदस्थ सीसीटीएनएस कम्प्युटर ऑपरेटरों को नगद ईनाम देने की घोषणा की है।