खंडवा में 24 अगस्त जिला युवा कांग्रेस खंडवा द्वारा संगठनात्मक बैठक आयोजित थी इस बैठक में अभद्रता के साथ ही अमर्यादित टिप्पणियाँ की गई जिस पर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आंते हुए मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस ने आज एक पात्र जारी करते हुए अनुशासन हीनता की कार्यवाही की है प्रदेश कार्यालय सचिव रमाशंकर दुबे ने प्रदेश अध्यक्ष आदेशानुसार पत्र जारी करते हुए सागर पवार, उपाध्यक्ष, जिला युवा कांग्रेस, खंडवा , मुजाहिद कुरैशी, सचिव, जिला युवा कांग्रेस, खंडवा, शहजाद पवार, अध्यक्ष, विधानसभा युवा कांग्रेस, खंडवा, शोएब शाह, महासचिव, विधानसभा युवा कांग्रेस, खंडवा को आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है |
इसके अलावा अंकित पाठक सचिव मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस खंडवा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है अंकित पाठक को अनुशासन हीनता की कार्यवाही करने से पूर्व स्पष्टीकरण देने के लिए 28 अगस्त का समय दिया गया है जिसमे अंकित पाठक को प्रदेश कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देना होगा अन्यथा हेतु एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
गौरतलब है की मंगलवार 24 अगस्त को गांधी भवन में एक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें जिले की प्रदेश प्रभारी महामंत्री मोनिका मंडरे, प्रदेश प्रभारी सचिव विश्वजीतसिंह चौहान तथा प्रदेश युवा कांग्रेस के महामंत्री एवं प्रस्तावित खंडवा लोकसभा उपचुनाव हेतु नियुक्त प्रभारी अभिषेक ठक्कर तथा संगठन के जिला पदाधिकारी मौजूद थे। जंहा कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए थे अब देखना होगा की कांग्रेस आगामी उप चुनाव के पहले कैसे जमीन तैयार करती है