खंडवा : मध्य प्रदेश के खंडवा में नगर निगम जिला प्रशासन सख्त नज़र आ रहा है आज निगम और पुलिस की सयुक्त करवाई में पथराव के कथित आरोपियों के अतिक्रमण को तोडा गया इसी माह कंजर मोहल्ला में पटाखा फोड़ने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया था । बाद में इस पथराव ने हिंसा का रूप ले लिया जिसे पुलिस ने तुरंत कण्ट्रोल कर लिया था ।
आज थाना कोतवाली के अंतर्गत आने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के मकानों को तोडा गया जिला प्रशासन नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई में चार मकानों के अतिक्रमण को धराशाई किया गया ।
नगर पुलिस अधीक्षक ललित गठरे के अनुसार राज्य शासन के नियम अनुसार यह कार्रवाई की गई है । पिछले माह हुई पत्थरबाजी की घटना में आरोपी है , जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनको पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे ।
दूसरी तरफ जिन लोगो के मकान तोड़े गए उनका आरोप था कि यह कार्रवाई नियम विरुद्ध की गई है आरोप अनुसार उन्हें अपनी बात रखने के लिए समय नही दिया गया था । कुछ लोगों का यह भी आरोप था कि जिन लोगों का पिछले दिनों हुई घटना में किसी तरह का कोई दखल नहीं है उनके मकान भी तोड़े गए । फिलहाल नगर निगम और जिला प्रशासन सख्त नज़र आ राहा है अब देखना होगा कि आगामी दिनों और कितने हिस्ट्रीशीटर के मकान गिराए जाते है।
इन आरोपियों के मकान तोड़े गए
नगर निगम की टीम ने उपद्रव के आरोपी सद्दाम, अब्दुल्ला, रफीक टाऊ व एक अन्य के मकान का अवैध निर्माण तोड़ा है। सोमवार दोपहर इनके घर नोटिस चस्पा किए गए थे। नोटिस में अधिनियमों का उल्लेख करते हुए चेतावनी दी थी कि सूचना प्राप्त होने के 48 घंटे में घरों का अतिक्रमण हटा लें। अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ निगम केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी कर सकता है। जिसमें छह माह की सजा तक का प्रावधान है।
गौरतलब है की इसी माह 16. 17 नवंवर की दरमियानी रात कंजर मोहल्ला में पटाखा फोड़ने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया था । बाद में इस पथराव ने हिंसा का रूप ले लिया जिसे पुलिस ने तुरंत कण्ट्रोल कर लिया था।