खंडवा : मध्यप्रदेश के खंडवा में एक अनूठी शादी देखने को मिली ना बैंड बाजा बारात और दो आईएएस हो गए सदा के लिए एक दूजे के मध्य प्रदेश के खंडवा में पदस्थ 2016 बेच की प्रीति यादव और 2014 बैच के जयपुर निवासी दिलीप कुमार यादव ने जिला कलेक्टर के सामने शादी करके एक अनूठी मिसाल कायम की दरअसल दोनो IAS का मानना है कि शादी कहीं भी हो प्रमाण पत्र तो सभी को बनाना है ऐसे में न्यायालय सबसे पवित्र जगह है
खंडवा में हुई इस शादी की चर्चा सब दूर है शादी इतनी सादगी पूर्ण हुई कि किसी को पता भी नहीं चला खंडवा सादगीपूर्ण हुई शादी में दो गवाह बने खंडवा जिला पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन और जिला पंचायत सीईओ व्रत मूर्ति मित्र दोनों की गवाही से खंडवा कलेक्टर के सामने इन दोनो IAS ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी की रस्मों को पूर्ण किया
इस शादी सबसे खास बात यह थी कि दोनों ही परिवारों से कोई सदस्य मौजूद नहीं था प्रीति यादव बोलता उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं 2016 के बैच की आईएएस प्रीति खंडवा में सहायक कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं वही जयपुर निवासी नागलैण्ड केडर के दिलीप कुमार यादव 2014 बैच के आईएएस है
सादगीपूर्ण हुई शादी में खंडवा जिला पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन और जिला पंचायत सीईओ व्रत मूर्ति मित्र दोनों की गवाही से खंडवा कलेक्टर के सामने इन दोनो IAS ने एक दूसरे को बर माला पहनाकर शादी की रस्मों को पूर्ण किया फिलहाल दोनों नवदम्पत्ति हनीमून के लिए निकल गए है