खंडवा- महिला कम्प्यूटर ऑपरेटर से अभद्रता और छेड़छाड़ के आरोपी हेड क्लर्क ने कर्मचारी संगठनों को साथ लेकर वनमंडल उत्पादन में ताला जड़ दिया। करीब तीन घंटे तक कार्यालय में ताला डला रहा। कर्मचारी नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय और एसपी ऑफिस पहुंचे और नेता के खिलाफ पुलिस में दिए गए आवेदन को वापस लेने का दबाव बनाया।
वनमंडल उत्पादन कार्यालय सीधा जनता से जुड़ा हुआ है। कार्यालय में तीन घंटे तक ताला जड़ा होने से बिल और अन्य कामों के लिए यहां आए लकड़ी व्यापारियों को परेशान होना पड़ा। इतना ही नहीं वर्दी और दस्तावेज लेने कार्यालय पहुंचा फील्ड स्टाफ भी इधर-उधर भटकता रहा।
वहीं छेड़छाड़ के आरोपी हेड क्लर्क ओमप्रकाश चवरे और अकाउंटेंड बलराज यादव कर्मचारी संगठनों को साथ लेकर नारेबाजी करते रहे। इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने डीएफओ पीजी फूलझेले को भी कार्यालय के अंदर नहीं जाने दिया।
वे जब कार्यालय से बाहर निकले तो कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। करीब तीन घंटे कार्यालय के बाहर खड़ी रही महिला कम्प्यूटर ऑपरेटर ने भी लिखित में इसकी शिकायत सीसीएफ के साथ पुलिस अधीक्षक को की।
ये हैं अधिकारियों के जवाब
डीएफओ से बात करो
– कार्यालय डीएफओ का है इस मामले में उनसे ही बात करो ऑफिस बंद कर दिया तो मैं क्या कर सकता हूं।
पंकज श्रीवास्तव, मुख्य वन संरक्षक
मैं क्या करूं
– मैं खुद कार्यालय के बाहर खड़ा हूं। कर्मचारी संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं मैं इसमें क्या कर सकता हूं।
पीजी फूलझेले, डीएफओ