खंडवा: खंडवा के एक मध्यमवर्गी परिवार का बेटा अमेरिका की आईटी कंपनी में 49 लाख रूपए सालाना के पैकेज पर नौकरी करने पहुंचा है। सर्वोदय कालोनी में रहने वाले मयंक पिता दिनेश श्रीवंश को अमेरिका की कालेज सोर्स कंपनी ने सिनसिनाटी शहर में कम्प्यूटर साइंस डिवीजन में नौकरी पर रखा है।पिछले हफ्ते ही मयंक ने यह ऑफर स्वीकार करते हुए ज्वांइन किया है।
मयंक की स्कूली शिक्षा खंडवा में हुई और इंदौर के एक इंजीनियरिंग कालेज से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। मयंक के पिता दिनेश श्रीवंश भारतीय जीवन बीमा निगम में विकास अधिकारी हैं।
उच्च शिक्षा के लिए पैसों की कमी आढ़े आई तो पिता के सहयोग से बैंक से एजुकेशन लोन लिया और अमेरिका की एलियन्स स्टेट यूनिवर्सिटी शिकागो से कम्प्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री की पढ़ाई शुरू की।
पढ़ाई समाप्त होते ही उक्त कंपनी ने मयंक को अपने यहां नौकरी का आफर दे दिया। चार भाई-बहनों में सबसे बड़े मयंक को उनकी इस उपलब्धि के लिए क्षेत्रवासियों, स्कूली मित्रों, परिचितों और गुरूजनों ने बधाई संदेश भेजे हैं।