खंडवा – मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में आज कांग्रेस ने डीजल, पेट्रोल के बड़े दामो के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेसी नेताओं के सायकिल पर गैस की टंकी रखकर जुलूस निकाला।
शहर भ्रमण के बाद केवलराम चौराहे पर मोदी, शिवराज के फोटो को जूतो से कुचला और आग लगाई कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर कीमते वापस नही हुई तो उग्र आंदोलन होगा।
कांग्रेस नेत्री प्रतिभा रघुवंशी ने आरोप लगाया कि मोदी शिवराज चुनाव में चंदा जुटाने के लिए कीमते बढ़ा रहे है। जनता को धोखा दिया जा रहा है। 52 हफ़्तों मे 11 लाख करोड़ मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल के बड़े हुए दामो से कमाया है ये पेसा आखिर कहा है।
जैसे जैसे मध्य प्रदेश में चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे वैसे सियासत में रोजाना नये नये प्रयोग देखने को मिल रहे है।
युकाँ प्रदेश सचिव अ.कादर ने बताया की शिवराज सरकार मध्यप्रदेश की जनता को झूटे प्रलोभन दे कर उनका शोषण कर रही है।
खंडवा शहर कांग्रेस द्वारा पद यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे ठाकुर इंदर सिंह पवार, ओंकार पटेल, अवधेश सिसोदिया, सलीम पटेल, सुनील सकरगाय, वीरेंद्र मिश्र, असीम पटेल, अहमद पटेल, अकरम जाटू, अंकित पाठक, मोहन ढासके, कुन्दन मालवीय, राजकुमार कैथवास, यशवंत सिलावट, रणधीर कैथवास, विकास व्यास, आलोक रावत, शहजाद पवार, सोहेल गौरी, हसीब खान, चन्दन राजपूत, शोहेब, सोहेल खान, इमरान गौरी, प्रवीण हल्दे सहित समस्त कांग्रेसी शामिल हुए ।