खंडवा : त्योहार,पर्व,विवाह और जन्मदिन सहित अन्य अवसर पर अपनों को उपहार और जरूरतमंदो को दान करना भारतीय संस्कृति का महत्व पूर्ण हिस्सा है। आर्थिक सक्षम व्यक्तियों द्वारा ये परम्परा लगातार जारी है
अखिल भारतीय बीसा लाड समाज के सदस्यों द्वारा भी समय समय पर इस तरह के पुण्य कर्म किये जाते रहें हैं। इसी परम्परा को बीसा लाड समाज खंडवा के अध्यक्ष प्रमोद अरझरे के दामाद राहुल जैन ने आगे बढ़ाया है।
श्री जैन ने अपने जन्म दिन पर दिव्यांगो के लिये एक माह की भोजन सामग्री प्रदान की है। ये जानकारी अखिल भारतीय बीसा लाड समाज खंडवा के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार लाड ने दी। श्री लाड ने बताया कि राहुल जैन न्यूजर्सी अमेरिका में साफ्टवेयर इंजीनियर है। पिता महेश जैन और माता श्रीमती रेखा जैन खंडवा के मूल निवासी हैं श्रीमती रक्षा राहुल जैन ने बताया कि दीपावली और अन्नकूट सहित इस माह के सभी त्यौहार को ध्यान रखकर केशव सेवा धाम को सामग्री प्रदान की है।
दिव्यांग आश्रम को पूरे माह का राशन,किराना सामान और 31 चादरे दान दी है।
सादगी पूर्ण जन्म दिन मनाते हुये भोजन पकाने के लिये गैस टंकी हेतु दो हज़ार एक सौ रूपये भी नगद दान दिये इस अवसर पर उपस्थित संस्थाध्यक्ष भरत झवर ने सराहना की। संस्था के प्रबन्धक रवि कुमार नें सामग्री प्राप्त की। – PRESS NOTE