खंडवा महाराष्ट्र के वाशिम जिले की रहने वाली बालिका साक्षी पिता विट्ठल वार उम्र 8 साल अपनी मां के साथ और भाई के साथ इंदौर से खंडवा आई थी 2 दिन जिन महिलाओं के साथ घर पर रही उन्होंने ही खंडवा स्टेशन पर पहुंचने पर बालिका साक्षी को कहां की आपके पास चप्पल नहीं है हम आपको चप्पल दिला देते हैं बालिका को चप्पल दिलाने के लिए बस स्टैंड क्षेत्र से ले जाकर किसी अन्य जगह ले गए काफी देर बीत जाने के बाद जब बेटी नहीं लौटी तो महिला रोते-रोते थाने पहुंची महाराष्ट्र कि मराठी भाषा होने के कारण काफी समस्या आ रही थी लेकिन एक व्यक्ति से उस महिला की समस्या समझी गई तो खुलासा हुआ कि महिला अपने पुत्र और बेटी के साथ घर लौट रही थी तभी चप्पल दिलाने का कहकर मेरी बच्ची को ले गए पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला से पूछताछ की घटना स्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर शिनाख्त की जा रही है कि आखिर बेटी साक्षी को कौन ले गया वही
इधर पुलिस ने गुम हुई बच्ची और कथित आरोपी का फोटो जारी किया है जिससे बच्ची को तलाशने में आसानी हो सके पुलिस के अनुसार दिनांक 7.11.19 को प्रातः 8:00 बजे के आस पास ये आदमी और औरत बच्ची साक्षी विट्ठल वार उम्र करीब 11 साल निवासी वाशिम मालेगांव विदर्भ महाराष्ट्र को बस स्टैंड खण्डवा से लेकर चले गए है। जहाँ भी दिखे थाना कोतवाली खंडवा जिला खण्डवा पर सूचित करे।
पुलिस कंट्रोल रूम नंबर – 0733- 2226690