खंडवा:देश मे वेक्सिनेशन को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की कोशिशें सरकार और स्वंय सेवी संस्थाओं के द्वारा किया जाता रहा है। इसके बावजूद वेक्सिनेशन की रफ्तार काफी पिछड़ी हुई है। लेकिन खंडवा में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए देखिए कैसे दो युवाओं की टीम ने कोशिश को कामयाबी तक ले जाने के लिए एक प्रयोग किया है।
कोरोना की इस जंग में वेक्सीन और मास्क ही हथियार है। इसके बावजूद जहां खण्डवा जिले में वेक्सिनेशन की रफ्तार काफी कम है वहीं बिना मास्क पहने लोग आज भी बाजारों में घूम रहे हैं। लोगों में जागरूकता लाने के लिए खंडवा के दो इंजीनियर युवाओं सागर जोशी और सौम्या जैन ने इस लॉकडाउन में एक ऐसा सॉफ्टवेयर ईजाद किया है जिसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर युवकों ने केम्पेन की तरह चलाया गया और चल निकली इन युवाओं की गाड़ी। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, ट्विटर और फ़ेसबुक पर “वेक्सीन फ़ॉर लाइफ” नाम से ईजाद इस फ़िल्टर को इस तरह तैयार किया गया है जिसे मोबाइल या लेपटॉप में इंस्टॉल करने के बाद आप जब भी अपनी सेल्फी या ग्रुफी लेंगे वैसे ही ये सॉफ्टवेयर आपके चेहरे को मास्क से खुद ढंककर आपको मास्क और वेक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करेगा।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर सागर जोशी ने तेज़ न्यूज़ को बताया की कोरोना से बचाने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए कोरोना कर्फ़्यू का सही फायदा उठाते हुए खंडवा के आईटी इंजीनियर के छात्र सागर जोशी और भोपाल से उनकी दोस्त सौम्या जैन ने fecebook और इंट्राग्राम जैसी सोशल साइट के लिए फिल्टर तैयार दिया ।
लॉक डाउन के खाली समय में 15 दिन में एक ऐसा फिल्टर बना कर तैयार किया जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। खाली समय में सागर ने एक ऐसा फिल्टर सॉफ्टवेयर तैयार किया है जिसकी मदद से काफी हद तक कोरोना से जागरूकता के लिए किया जा सकता है और यह शुरू हो भी गया है , सोशल साइट का इस्तेमाल करने वाले युवा इस फिल्टर का जमकर उपयोग कर रहे है । इस फिल्टर को बनने के बाद जब इन दोनों ने facebook और इंस्टाग्राम को भेजा तो facebook ने इसे मात्र 2 दिन में एप्रूवल दे दिया । मास्क और वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने का तरीका इस युवक ने अपने द्वारा बनाए गए सॉफ्टवेयर में बताया है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर सागर जोशी की साथी सौम्या जैन ने बताया की जैसे ही आप फिल्टर ओपन करते है तो सेल्फी कैमरा चालू हो जाएगा , और यदि आपने मास्क नही पहना है तो आपके चेहरे पर मास्क दिखाता है , और जब आप अपना मुंह खोलते हैं तो मोबाइल में आपके फेस पर वायरस ही वायरस आ जाते है, जिसे ये पता चलता है कि आपके आसपास बहुत वायरस है इसलिए आपको हमेशा मास्क पहनकर बाहर निकलना है। इसके बाद जब आप अपना मुंह बंद करते हैं तो मैसेज आता है कि मैंने वैक्सीन लगा ली है प्लीज आप भी वैक्सीन लगाए क्योंकि कोरोना से से बचने के लिए वैक्सीन ही मददगार है।
इस फ़िल्टर का उपयोग करने वाले हिमांशु शर्मा, अविनाश यादव बताते है की इस सॉफ्टवेयर को युवाओं की टीम सोशल मीडिया पर जमकर एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं और इसे केम्पेन के रूप में आगे बढ़ा रहे हैं। शहर से लेकर गांव- गांव तक सभी सोशल मीडिया पर इसे जमकर यूज कर युवा वर्ग खुद मास्क के साथ फ़ोटो डालकर दूसरे को भी मास्क और वेक्सीन लगाने की अपील कर रहे हैं।
बहरहाल कहा जाता है कि कोशिशें इंसान को कामयाब बनाती है। सागर और सौम्या की यह कोशिश वर्तमान में खंडवा में मिसाल बनी हुई है। जिसने हजारों युवाओं को मास्क और वेक्सीन के लिए प्रेरणा दे रहे हैं।
वैक्सीन लगाओ, भारत बचाओ – Vaccine For Life Selfie Campaign
इस सेल्फी कैंपेन से आप जुड़ कर दूसरों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित कर सकते हैं । तो आज ही जुड़े इस सेल्फी कैंपेन से और देश हित के लिए एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाए । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपनी सेल्फी सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप पर शेयर करें ।
फेसबुक लिंक:- https://www.facebook.com/fbcameraeffects/tryit/303901281135795/
इंस्टाग्राम लिंक:- https://www.instagram.com/ar/303901281135795