खंडवा (khandwa) के लोकप्रिय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान (nandkumar singh chauhan) की हालत बिगड़ गई है। नंदकुमार सिंह चौहान को चिरायु अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। इसके साथ ही अपने एयरलिफ्ट (airlift) कर दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है। सांसद चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनका इलाज भोपाल में चल रहा हैं।
नंदकुमार सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा था कि प्रिय साथियों मैं अस्वस्थ महसूस कर रहा था। आज कोरोना की जांच कराने के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं । रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद देर शाम चौहान को भोपाल (Bhopal) के चिरायु अस्पताल में भर्ती करवाया गय था। जहां उनका इलाज जारी था। उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए महामृत्युंजय जाप कराया जा रहा था। अब अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई है।
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट कर नंदकुमार सिंह के स्वास्थ्य लाभ की कामना की उन्होंने लिखा खण्डवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान जी की कोरोना पॉजिटिव की वजह से तबीयत खराब है, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले ।
बता दें कि पिछले दिनों खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज अचानक से खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह की तबीयत बिगड़ गई है। इसके साथ ही प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने खंडवा सांसद के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
बुरहानपुर के ग्राम ईच्छापुर में श्री ईच्छादेवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ में पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने सम्मिलित होकर कथा का श्रवण किया। इस दौरान अर्चना चिटनिस ने पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद नंदकुमारसिंह जी चौहान जी के स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना की।