खंडवा : पाकिस्तानी सेना ने एक भारतीय युवक को अपने कब्जे में लिया है पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक भारतीय युवक को भारत का जासूस बताया जा रहा है, लेकिन खंडवा के इन धावड़ी के एक आदिवासी परिवार से ये दावा किया है कि पाकिस्तानी सेना ने जिस भारतीय युवक को पकड़ा वह उनका बेटा राजू है।
राजू के पिता खेतिहर मजदूर जिनके पास अपनी खुद की 3 एकड़ जमीन जमीन होने के बाद मजदूरी करके अपने परिवार का गुजर-बसर करते हैं। राजू के परिवार में कुल 5 सदस्य हैं।
राजू की पत्नी विक्षिप्त होने के कारण पहले ही से छोड़कर जा चुकी है। दिलीप का कहना है कि राजू मानसिक रूप से बीमार है वह अक्सर कई कई दिनों तक घर से गायब रहता है। मगर कुछ दिन कुछ दिन बाहर रहने के बाद वह खुद ही घर वापस लौट आता है।
पिछले 2 महीने से राजू अपने घर से लापता है। अब जब घर वालों को राजू के पाकिस्तान में होने की खबर मिली है तो वह परेशान है राजू के परिवार वाले सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि किसी भी तरह उनके बेटे को वापस भारत लाया जाए।
इधर गांव वालों ने बताया कि पुलिस के खुफिया विभाग ने 2 दिन पहले राजू का फोटो दिखा कर पूछताछ की थी। जिसके बाद यह बात सामने आई कि राजू किसी तरह से पाकिस्तान पहुंच गया है।
गांव वालों का भी मानना है कि राजू की दिमागी हालत ठीक नहीं होने से हो सकता है वह किसी तरह पाकिस्तान पहुंच गया हो लेकिन इन ग्रामीणों की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अपील है कि इंसानियत के नाते राजू को सकुशल वापस भारत लौटा दे।
गांव वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ से भी यह मांग कर रहे हैं कि राजू को वापस भारत लाया जाए।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक राजू को पंजाब प्रांत के डेरा गाजी खान से गिरफ्तार किया गया है ।
पूरे मामले पर नर्मदा नगर थाना के ASI और बीट प्रभारी वीरेंद्र अहिरवाल ने बताया की समाचार पत्रो मे मामला प्रकाशित होने के बाद संज्ञान मे आया है लेकिन हमारे पास गुमशुदगी की शिकायत दर्ज नहीं है फिर भी परिवार से मामले की तसदीक़ की जा रही है।