बागपता : वेस्ट यूपी की खाप एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार चर्चा का कारण है सुप्रीम कोर्ट का फैसला। दरअसल, बालियान खाप चौधरी और किसान नेता नरेश टिकैत ने अंतरजातीय व अंतरधार्मिक विवाह को गलत ठहराते हुए बड़ा बयान दिया है। खाप चौधरी ने कहा कि लड़कियों को प्रेम विवाह और अंतरजातीय विवाह नहीं करना चाहिए, क्योंकि उनके इस फैसले से समाज में परिवार की इज्जत खराब होती है। खाप कभी प्रेम विवाह और अंतरजातीय विवाह को स्वीकार नहीं करता।
बालियान खाप चौधरी और किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा कि जब लड़की को 20-30 लाख रुपए खर्च करके मां-बाप पढ़ाते हैं तो उनकी शादी करने का हक़ भी मां-बाप को होना चाहिए। प्रेम विवाह को गलत ठहराते हुए उन्होंने कहा कि हम प्रेम विवाह को मंजूरी नही देंगे। वहीं, उन्होंने लड़कियों से भी अपील की है कि वो प्रेम विवाह जैसा कोई भी ऐसा कदम ना उठाए, जिससे परिवार और समाज की बेइज्जती हो।
खाप चौधरी नरेश टिकैत यहीं नहीं रुके। उन्होंने जाटों से जनसंख्या बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि लगातार जनसंख्या घट रही है, जिसकी तरफ ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या बढ़ने की बजाय लगातार घट रही है। ये दोनों बड़े बयान भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष और बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने जाट चिंतन शिविर में दिए।