खरगोन : म.प्र. सरकार के नर्मदा नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने कहा कि नर्मदा और अन्य नदियों में अवैध उत्खनन को मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार बंद कराएगी । इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है । नर्मदा नदी और अन्य नदियों को प्रदूषित होने से भी बचाकर उनका संरक्षण किया जाएगा । कम्प्यूटर बाबा ने आज बुधवार को ग्राम बोरावां में प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. सुभाष यादव की छटी पुण्यतिथी पर उनका पुण्य स्मरण करते हुए प्रदेश के संत समाज और स्वयं की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की ।
ग्राम बोरावां में आज बुधवार को प्रातः भजन कीर्तन , प्रार्थना, पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर आयोजित पर्यावरण एवं जल संगोष्ठी, संत सम्मान और पौधा वितरण समारोह में कम्प्यूटर बाबा, श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर संत श्री बालकदास जी महाराज बड़वाह, एक रोटी बाबा डॉ. स्वामी शिवोहम भारती ओंकारेश्वर , संत श्री मंगलदास जी त्यागी, श्री श्री चन्द्रमौली जी साहब गादीपति डोलारी आश्रम, स्व. सुभाष यादव की धर्मपत्नी श्रीमती दमयंती यादव उनके ज्येष्ठ सुपुत्र पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री अरूण यादव, छोटे सुपुत्र और प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव, उनके भाई राजेन्द्र यादव, विधायक सचिन बिरला बड़वाह, विधायक नारायण पटेल मान्धाता, विधायक सुश्री चन्द्रभागा किराड़े पानसेमल, विधायक पाचीलाल मेढ़ा धरमपुरी, विधायक महेश परमार तराना, नेपानगर की विधायक श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर, खरगोन कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड, खरगोन जिला पंचायत के सी.ई.ओ. डीएस रणदा, अधिकारियों के साथ ही परिवार के सदस्यों , रिश्तेदारों , बड़ी संख्या में प्रदेश भर से आये प्रशंसकों, समर्थकों , किसानों , सहकारी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने स्व. सुभाष यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
सुभाष यादव के समान अरूण यादव और सचिन यादव भी कर रहे हैं गरीबों और किसानों की सेवा
कम्प्यूटर बाबा ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि स्व. सुभाष यादव ने गरीबों और किसानों की जीवन भर सेवा की । उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर उनके दोनों सुपुत्र पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री अरूण यादव और कृषि मंत्री सचिन यादव गरीबों की सेवा और प्रदेश के विकास में लगे हैं । इसके लिए कम्प्यूटर बाबा ने स्व. सुभाष यादव की धर्मपत्नी श्रीमती दमयंती बाई यादव का सम्मान किया और कहा कि योग्य माता-पिता की योग्य संतानें जनकल्याण, सेवा और विकास के काम में जुटी हुई है ।
कम्प्यूटर बाबा ने स्व. सुभाष यादव की पुण्यतिथी पर पर्यावरण एवं जल संगोष्ठी के साथ पौधा वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए अरूण यादव और सचिन यादव को साधुवाद दिया । उन्होनें कहा कि एक पौधा लगाकर उसकी परवरिश कर उसे वृक्ष बनाना ही सुभाष यादव को सच्ची श्रद्धांजलि होगी । मैं भी यहॉ से एक पौधा ले जाकर खरगोन में लगाउॅगा और उसे हर एक दो माह में देखने आता रहूँगा ।
विलासिता का करें परित्याग
पर्यावरण और जल संगोष्ठी को संबोधित करते हुए एक रोटी बाबा के नाम से प्रसिद्ध डॉ. स्वामी शिवोअहम भारती ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए सबसे पहले हमें दैनिक जीवन में विलासिता वाले जीवन का परित्याग करना होगा । अपने आस पास के परिवेश को साफ सुथरा रखकर पर्यावरण को शुद्ध रखना होगा । पौधे लगाकर उनको संरक्षित करना होगा । पिछली सरकार ने 6 करोड़ पौधे लगाये लेकिन 6 हजार भी आज जिंदा नहीं है । पौधे लगाकर उसकी परवरिश कर उसे जिंदा रखना जरूरी है । उन्होनें स्व. सुभाष यादव का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि वे एक आदर्श सेवाभावी पुरूष थे । उन्होनें पूरा जीवन जनकल्याण और सेवा के लिए समर्पित किया ।
माता-पिता , गौ, गुरू और संतों की करें सेवा
श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर संत श्री बालकदास जी महाराज ने कहा कि स्व. सुभाष यादव द्वारा किये गये विकास कार्योंे को लेकर उनका नाम इतिहास में स्वर्णाक्षर में अंकित हो गया है । वे गरीबों के मसीहा थे । बालकदास जी महाराज ने उपस्थित जनों से कहा कि वे अपने मातापिता की सेवा करें , गौसेवा करें , गुरू, ब्राम्हण और साधु संतों की सेवा करें । अपने आसपास के परिवेश को साफसुथरा रख कर पर्यावरण को दूषित होने से बचाएं ।
महान तपस्वी और धर्मात्मा संतों के बोरावां की धरा पर आगमन से हम हैं कृतज्ञ
पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री अरूण यादव ने अपने पिता श्री स्व. सुभाष यादव की पुण्यतिथी पर अपने निवास ग्राम बोरावां में आए संत समाज का स्वागत करते हुए कहा कि महान तपस्वी और धर्मात्मा संतों के इस धरा पर आगमन से मैं , मेरा परिवार और ग्रामवासी कृतज्ञ हैं । उन्होनें कहा कि ये सभी पूजनीय संत पुण्यकार्यों में जुटे हुए हैं । नर्मदा नदी का संरक्षण कर रहे हैं । बिगड़ते पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए ये सभी संत पर्यावरण के सुधार में भी जुटे हुए हैं । इन सभी के आश्रम तपोवन हैं । हरियाली छाई रहती है । भूखे प्यासे लोगों को ये सभी संत अपने आश्रम में पनाह देकर उनकी क्षुधा को शांत करते हैं । सभी को मैं प्रणाम करता हूॅ । अरूण यादव और सचिन यादव ने परिवार के सदस्यों के साथ सभी संतों को सम्मान और अभिनंदन करते हुए अपने हाथों से भोजन प्रसादी खिलाकर उनका आशीर्वाद भी लिया ।
5100 पौधों का किया वितरण
स्व. सुभाष यादव की छटवीं पुण्यतिथी पर उनके सुपुत्रों अरूण यादव और सचिन यादव ने सभी संतों और आगन्तुकों को 5100 पौधों का वितरण किया । त्रिवेणी नीम, बड़, पीपल , जामुन गुलमोहर, करंज, आंवला, आम, और अन्य कई प्रजातियों के पौधे वितरित कर सभी से उनके संरक्षण और परवरिश की भी अपील यादव परिवार ने की है । कम्प्यूटर बाबा ने पौध रोपण हेतु सभी उपस्थित जनों को शपथ दिलाई । इस अवसर पर कम्प्यूटर बाबा ने कृषि मंत्री सचिन यादव , विधायक सचिन बिरला बड़वाह, विधायक नारायण पटेल मान्धाता, विधायक महेश परमार तराना को एक एक त्रिवेणी भेंट कर उसे लगाकर, संरक्षित कर बड़ा करने का संकल्प दिलाया । इन्होनें भी अर्पित की पुष्पांजलि और कहा सुभाष यादव का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित
संत कम्प्यूटर बाबा, संत बालकदास जी महाराज, संत डॉ. स्वामी शिवोअहम भारती , संत मंगलदास जी महाराज, संत चंद्रमौली जी साहब, पं. ओमप्रकाशजी, संत करणदास जी महाराज, भागवतकथा प्रवचनकार योगेश्वर दीदी , संत शंभूगिरी जी महाराज, संत रमेशपुरी जी महाराज संत बिहारीजी महाराज, संत श्यामपुरी जी महाराज ने भी स्व. सुभाष यादव को विनम्र पुष्पांजलि अर्पित की और कहा कि सुभाष यादव का नाम इतिहास में हमेशा स्वर्णाक्षर में अंकित रहेगा । वे अपने द्वारा किये गये कार्यों से हमेशा अमर रहेंगें । पूर्व सांसद ताराचन्द पटेल, पूर्व विधायक जगदीश मोराण्या, पूर्व विधायक परसराम डंडीर, पूर्व विधायक रमेश पटेल, सहकारी नेता कुलदीप सिंह भाटिया, बोंदरसिंह मण्डलोई गणपति पटेल, मनमोहन सिंह चावला, मिर्जा हबीब बेग,