जन अधिकार पार्टी के संयोजक और सांसद पप्पू यादव हमेशा से अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहते हैं। इसी बीच सांसद पप्पू यादव ने बुधवार को एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नक्सली नेताओं की हत्या करें न कि जवानों की। पप्पु यादव ने बिहार के हाजीपुर में कहा कि नेता देश को लूट रहे हैं इसलिए नक्सली को पहले उन नेताओं की हत्या करनी चाहिए।
वहीं, सांसद पप्पू यादव ने नरेंद मोदी से पूछा कि नोटबंदी के बाद भी नक्सली हमले क्यों हो रहे हैं। जबकि उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का कहना था कि नोटबंदी से करप्शन, आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म हो जाएगा। देश में नक्सली और आतंकवादी की घटनाओं में कमी आएगी।
यादव ने कहा कि 24 अप्रैल को सुकमा में हुए नक्सली हमले में 25 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे। जबकि छत्तीसगढ़ में अभी तक इस 49 जवान मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि 2012 के बाद 283 जवान सुरक्षा जवान छत्तीसगढ़ के नक्सली हमले में मारे गए हैं।