नई दिल्लीः पत्रकार गौरी लंकेश मर्डर केस में कर्नाटक पुलिस को सफलता मिली है। लंकेश के घर की सीसीटीवी जांच में जानकारी मिली है कि कातिल ने दिन में दो बार उनके घर की रेकी की थी।
सूत्रों के अनुसार, लंकेश के घर पर कथित तौर पर रेकी पहली बार दोपहर में 3 बजे और फिर शाम 7 बजे हुई थी। रेकी करने वाला शख्स सफेद रंग की शर्ट और ब्लैक हैलमेट पहन कर स्कूटर से वहां पहुंचा था।
सीसीटीवी फुटेज में खुलासा हुआ कि एक शख्स शाम 7 बजे उनके घर के सामने से गुजरा। सड़क के अंतिम किनारे से यू टर्न लेकर वह घर के पास वापस आया। उसने इसे लंकेश की हत्या के एक घंटे पहले ही दोहराया था।
सूत्रों के अनुसार, वह स्पॉट पर रात 8.05 मिनट पर एक बार फिर पहुंचा और कार पार्क करने के लिए गेट खोल रही लंकेश से बात की। इसी दौरान उसने गोली चला दी। इसके बाद लंकेश अपने घर की तरफ बढ़ने की कोशिश की, लेकिन वह गिर पड़ीं।
बता दें कि गौरी की गत पांच सितंबर की रात को अज्ञात हमलावरों ने उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद बंगलुरु पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस महानिरीक्षक (खुफिया) बी के सिंह की अगुवाई में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। बयान में कहा गया है कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत राजेश्वरी नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।