
किसानों की मांग है कि सरकार MSP पर अपना वादा पूरा करे। साथ ही खेती को GST से मुक्त किया जाए। साथ ही भारतीय किसान यूनियन की मांग है कि पीएम किसान सम्मान निधि की राशि में खेती की बढ़ी हुई लागत के अनुपात में बढ़ोतरी की जाए, साथ ही अनाज में सब्सिडी के अलावा DBT के माध्यम से किसानों को आर्थिक सहायता दी जाए। साथ ही किसानों को अपनी उपज से कारोबार करने का लायरेंस देने की मांग भी की गई है।
भारतीय किसान संघ का दावा है कि इस रैली में देशभर के किसान पहुंचेंगे। कुछ किसान बसों से आ रहे हैं तो कुछ अपने वाहनों से दिल्ली पहुंचेंगे।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, मीरदर्द चौक, मिंटो रोड, अजमेरी गेट, चमन लाल मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, कमला मार्केट से हमदर्द चौक, भवभूति मार्ग और पहाड़गंज चौक तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इन रूट से आने-जाने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे निजी वाहन के बजाए सार्वजनिक साधनों का इस्तेमाल करें।