नई दिल्लीः आधार कार्ड (Aadhaar Card)आज के समय में सभी के लिए अनिवार्य है। इससे सभी सरकारी और निजी संस्थानों की सुविधाओं का लाभ लिया जाता है। आधार कार्ड का इस्तेमाल कई विभिन्न कार्यों के लिए किया जाता है, जिसमें बैंक अकाउंट खुलवाना, स्कूल में एडमिशन लेना, घर खरीदना और अन्य कई जगहों पर इसका इस्तेमाल किया जाता है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि आज के समय में आधार कार्ड एक बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
सभी सरकारी से लेकर निजी संस्थानों में कई कार्यों में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। वहीं अगर सरकार द्वारा पेश की जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए तो आधार को अनिवार्य किया हुआ है। यह मानों की आधार हमारे जीवन का एक जरूरी दस्तावेज हो गया है। ऐसे में अगर आपने आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो अभी जाकर अपना आधार कार्ड बनवा लीजिए।
अब जब Aadhaar Card भारतीय नागरिकों के लिए जरूरी दस्तावेज है तो ऐसे में लोगों को अक्सर इसमें अपनी जानकारी अपडेट करवाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अब आधार कार्ड जरूरी हो गया है तो ऐसे में इसे संभलकर रखना भी काफी जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता है तो इसका गलत उपयोग भी हो सकता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे जांच कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल किसी और जगह तो नहीं किया जा रहा है। इस प्रकार आप यह चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड बीते 6 माह में कहां-कहां पर इस्तेमाल किया गया है। अगर आपका आधार कार्ड कहीं इस्तेमाल हो रहा है तो आप इस पर रोक भी लगा सकते हैं।
- गलत इस्तेमाल हो रहा है या नहीं कैसे जानें?
UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप यह चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड कहां इस्तेमाल हुआ किया है और कब-कब इस्तेमाल हुआ है। इसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। फिर https://resident.uidai.gov.in/notification-aadhaar लिंक को ओपन करना होगा। - फिर सामने नजर आ रहे बॉक्स में अपना 12-अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा जो कि ‘आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री के नीचे नजर आएगा।
- अब 4-अंकों का सिक्योरिटी कोड दर्ज करना है।
- अब इसके बाद ‘ओटीपी जेनरेट’ पर क्लिक करना पड़ेगा, जिसके बाद ओटीपी आएगा।
- इसके आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
- फिर स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको ऑथेंटिकेशन टाइप, सिलेक्ट डेट रेंज, नंबर ऑफ रिकॉर्ड और ओटीपी दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको नए ओपन हुए पेज में जाकर ड्राप-डाउन मीनू से ‘ऑल’ विकल्प का चयन करना है।
- इसके बाद आपको ‘ऑथेंटिकेशन टाइप’ ड्राप डाउन में ‘ऑल’ का विकल्प चयन करना होगा।
- इसके बाद आपको पेज पर मौजूद ‘सिलेक्ट डेट रेंज’ चयन करना होगा।
- यहां पर आपको अधिक से अधिक 6 माह पुरानी जानकारी ही मिल सकती है।
- यहां पर अब आपको ‘सब्मिट’ विकल्प का चयन करना होगा।
- इसके बाद आपको ‘नंबर ऑफ रिकॉर्ड्स’ नजर आ रहा होगा।
- यहां पर भरिए और आप अधिक से अधिक 50 रिकार्ड्स की जानकारी ही प्राप्त कर सकते हैं।
- इसके बाद ऑथेंटिकेशन के लिए ओटीपी दर्ज कीजिए फिर सब्मिट पर क्लिक कीजिए।
- इसके बाद आपको सभी जानकारी मिल जाएंगी, इसमें यह होगा कि आपका आधार कार्ड कब और कहां पर इस्तेमाल किया गया है।
- अगर आपको लगता है कि आपके आधार कार्ड का कहीं गलत इस्तेमाल हुआ है तो आपको इसकी कंप्लेंट कर सकते हैं।
महज 50 रुपये में ATM जैसा आधार कार्ड:
UIDAI ने लोगों के लिए आधार को सिर्फ पचास रुपये में उपलब्ध करवाना भी शुरू किया है और यह एक एटीएम जैसा दिखने वाला कार्ड है। लोगों को लगता है कि एटीएम जैसा दिखने वाला यह कार्ड महंगा होगा, लेकिन यह महंगा नहीं है। आम लोगों की पकड़ में रहने के लिए इसको कम दामों में रखा गया है। पीवीसी वाला यह आधार कार्ड कई सेफ्टी फीचर्स से लैस है। काफी सुविधाजनक होने के साथ-साथ यह जल्द खराब नहीं होगा।
अब जब यह पीवीसी का बना है तो जाहिर सी बात है कि आसानी से खराब नहीं होगा और लंबे समय तक चलता रहेगा। लाइसेंस और पैन कार्ड की तर्ज पर इसे भी आकर्षक दिखने के लिए इस प्रकार का बनाया गया है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें होलोग्राम, घोस्ट इमेज, माइक्रोटेक्स्ट और गिलोच पैटर्न दिया गया है। इस पीवीसी कार्ड पर नागरिकों की सारी जानकारी अंकित होती है