29.1 C
Indore
Tuesday, November 5, 2024

कोहली को पहली बार स्पिनर ने शून्य पर आउट किया; लंच तक भारत 106/3, रोहित-रहाणे नाबाद

फाइल फोटो

चेन्नई : भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। लंच ब्रेक तक भारत ने 3 विकेट गंवाकर 106 रन बना लिए हैं। ओपनर रोहित शर्मा 80 रन और अजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर नॉटआउट हैं। कप्तान विराट कोहली को पहली बार स्पिनर ने शून्य पर आउट किया। उन्हें मोइन अली ने क्लीन बोल्ड किया।

रोहित और पुजारा के बीच 85 रन की पार्टनरशिप
इससे पहले भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने मैच के दूसरे ओवर में ही शून्य पर पहला विकेट गंवा दिया। ओपनर शुभमन गिल बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उन्हें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ऑली स्टोन ने LBW किया। इसके बाद पुजारा 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जैक लीच ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया।

रोहित और पुजारा के बीच दूसरे विकेट के लिए 85 रन की पार्टनरशिप हुई। रोहित ने टेस्ट करियर की 12वीं फिफ्टी लगाई। भारत ने लगातार दो ओवर में 2 विकेट गंवाए। 21वें ओवर में पुजारा और 22वें ओवर में कोहली आउट हुए।

बुमराह बाहर, अक्षर का डेब्यू टेस्ट
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए गए। शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह को बाहर किया गया। उनकी जगह अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को मौका मिला। अक्षर का यह डेब्यू टेस्ट है। उन्हें डेब्यू कैप नंबर-302 मिली।

बुमराह को बाहर करने पर गावस्कर खुश नहीं
बुमराह को बाहर करने से पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर खुश नजर नहीं आए। उन्होंने कहा, ‘यदि फास्ट बॉलर की बात है, तो इस समय बुमराह नंबर-1 भारतीय हैं और स्पिन की बात करें तो आर अश्विन आते हैं। यह सीरीज का महत्वपूर्ण टेस्ट है। यहां आपको जीतना है। ऐसे में बुमराह को नहीं खिलाना समझ से परे है। अगर वर्कलोड की बात है तो इस टेस्ट के बाद 7 दिन का आराम था और वे फिट हैं। ऐसे में उन्हें इस टेस्ट में खिलाना चाहिए था।’

  • दोनों टीम:

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड: डॉम सिबली, रॉरी बर्न्स, डैन लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ऑली पोप, बेन फोक्स, मोइन अली, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और ऑली स्टोन।

स्टेडियम में 50% फैंस को एंट्री
कोरोना के बीच पहली बार भारतीय क्रिकेट स्टेडियम में 50% फैंस को एंट्री की मंजूरी मिली है। सभी की 17 गेट से एंट्री कराई जाएगी। इसी दौरान सभी का तापमान भी चेक किया जाएगा। इसके अलावा स्टेडियम में मेडिकल और आइसोलेशन रूम भी बनाया गया है। हाल ही में टिकट्स विंडो खुलते ही फैंस की भीड़ भी उमड़ पड़ी थी। लोग सोशल डिस्टेंसिंग तक भूल गए थे। मैच के सभी टिकट्स बिक चुके हैं।

दर्शकों पर CCTV कैमरे से निगरानी
तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रामासामी ने बताया कि हर दो व्यक्ति के बीच एक सीट खाली रहेगी। सोशल डिस्टेंसिग की निगरानी के लिए CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं। दर्शक स्टेडियम के अंदर सिर्फ मोबाइल ले जा सकेंगे। स्टैंड्स में गेंद जाने के बाद अंपायर उसे सैनिटाइज करेंगे।

रामासामी ने कहा, ‘स्टेडियम की क्षमता 32 हजार दर्शकों की है, लेकिन हम सिर्फ 14 हजार को ही एंट्री दे रहे हैं। इसका कारण है कि पवेलियन साइड को खाली रखा जाएगा, क्योंकि यहां खिलाड़ी भी बैठते हैं। बायो-बबल के कारण पवेलियन साइड को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। यहां सिर्फ अधिकारी और स्टाफ समेत सिर्फ 600 लोग ही मौजूद रह सकेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘सभी फैंस को तापमान चेक करने के बाद ही स्टेडियम में एंट्री दी जाएगी। इसी दौरान उन्हें हैंड सैनिटाइजर भी दिया जाएगा। सभी को मास्क पहनना जरूरी है। ग्राउंड के चारों तरफ मेडिकल टीम मौजूद रहेगी। 4 एंबुलेंस की सुविधा होगी। स्टेडियम में मेडिकल रूम और आइसोलेसन रूम भी होगा। यदि कोई संदिग्ध मामला पाया जाता है, तो उसे यहां रेफर किया जाएगा।’

एंडरसन प्लेइंग इलेवन से बाहर
इंग्लैंड ने मैच के लिए 12 खिलाड़ियों के नाम पहले ही घोषित कर दिए थे। पहले टेस्ट में खेले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और डॉम बेस को बाहर रखा गया है। उनकी जगह स्टुअर्ट ब्रॉड और मोइन अली को मौका मिला। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच डे-नाइट है। ऐसे में इंग्लैंड टीम के मैनेजमेंट का मानना है कि डे-नाइट मैच में गेंद ज्यादा स्विंग करेगी और वहां एंडरसन का होना जरूरी है, इसलिए उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से आराम दिया गया।

चोटिल जोफ्रा आर्चर भी बाहर
इंग्लैंड के फास्ट बॉलर जोफ्रा आर्चर चोटिल होने के कारण दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल रहे। उन्हें दायीं कोहनी में चोट लगी है और दर्द कम करने के लिए उन्हें इंजेक्शन भी लेना पड़ा है।

भारतीय टीम 8 साल में घर में लगातार दो टेस्ट नहीं हारी
टीम इंडिया के लिए राहत की बात यह है कि उसे पिछले 8 साल में घरेलू मैदानों पर लगातार दो टेस्ट मैच में हार नहीं झेलनी पड़ी है। दूसरी ओर मुसीबत यह है कि आखिरी बार भारतीय टीम को भारत में लगातार दो टेस्ट मैच में हराने का कारनामा इंग्लैंड ने ही किया था। 2012 में इंग्लैंड ने मुंबई और कोलकाता में खेले गए लगातार दो टेस्ट मैचों में जीत हासिल की थी। इंग्लैंड की टीम ने तब सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी।

87 साल में पहली बार घर में दो टेस्ट एक ही ग्राउंड पर
सीरीज का पहला टेस्ट भी चेपक स्टेडियम में ही खेला गया था। दूसरा भी यहीं खेला जा रहा है। 87 साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब भारतीय टीम घर में एक सीरीज के लगातार दो टेस्ट एक ही ग्राउंड पर खेलेगी। विदेश में भारतीय टीम एक टेस्ट सीरीज के लगातार दो मुकाबले एक स्टेडियम में खेल चुकी है। ऐसा 1976 में वेस्टइंडीज दौरे पर हुआ था। तब भारत ने सीरीज में लगातार दो टेस्ट पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले थे।

Related Articles

इंदौर में बसों हुई हाईजैक, हथियारबंद बदमाश शहर में घुमाते रहे बस, जानिए पूरा मामला

इंदौर: मध्यप्रदेश के सबसे साफ शहर इंदौर में बसों को हाईजैक करने का मामला सामने आया है। बदमाशों के पास हथियार भी थे जिनके...

पूर्व MLA के बेटे भाजपा नेता ने ज्वाइन की कांग्रेस, BJP पर लगाया यह आरोप

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर में भाजपा को झटका लगा है। अशोकनगर जिले के मुंगावली के भाजपा नेता यादवेंद्र यादव...

वीडियो: गुजरात की तबलीगी जमात के चार लोगों की नर्मदा में डूबने से मौत, 3 के शव बरामद, रेस्क्यू जारी

जानकारी के अनुसार गुजरात के पालनपुर से आए तबलीगी जमात के 11 लोगों में से 4 लोगों की डूबने से मौत हुई है।...

अदाणी मामले पर प्रदर्शन कर रहा विपक्ष,संसद परिसर में धरने पर बैठे राहुल-सोनिया

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण भी पहले की तरह धुलने की कगार पर है। एक तरफ सत्ता पक्ष राहुल गांधी...

शिंदे सरकार को झटका: बॉम्बे हाईकोर्ट ने ‘दखलअंदाजी’ बताकर खारिज किया फैसला

मुंबई :सहकारी बैंक में भर्ती पर शिंदे सरकार को कड़ी फटकार लगी है। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे...

सीएम शिंदे को लिखा पत्र, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर कहा – अंधविश्वास फैलाने वाले व्यक्ति का राज्य में कोई स्थान नहीं

बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का महाराष्ट्र में दो दिवसीय कथा वाचन कार्यक्रम आयोजित होना है, लेकिन इसके पहले ही उनके...

IND vs SL Live Streaming: भारत-श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 आज

IND vs SL Live Streaming भारत और श्रीलंका के बीच आज तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला खेला जाएगा।...

पिनाराई विजयन सरकार पर फूटा त्रिशूर कैथोलिक चर्च का गुस्सा, कहा- “नए केरल का सपना सिर्फ सपना रह जाएगा”

केरल के कैथोलिक चर्च त्रिशूर सूबा ने केरल सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि उनके फैसले जनता के लिए सिर्फ मुश्कीलें खड़ी...

अभद्र टिप्पणी पर सिद्धारमैया की सफाई, कहा- ‘मेरा इरादा CM बोम्मई का अपमान करना नहीं था’

Karnataka News कर्नाटक में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि सीएम मुझे तगारू (भेड़) और हुली (बाघ की तरह) कहते हैं...

Stay Connected

5,577FansLike
13,774,980FollowersFollow
136,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

इंदौर में बसों हुई हाईजैक, हथियारबंद बदमाश शहर में घुमाते रहे बस, जानिए पूरा मामला

इंदौर: मध्यप्रदेश के सबसे साफ शहर इंदौर में बसों को हाईजैक करने का मामला सामने आया है। बदमाशों के पास हथियार भी थे जिनके...

पूर्व MLA के बेटे भाजपा नेता ने ज्वाइन की कांग्रेस, BJP पर लगाया यह आरोप

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर में भाजपा को झटका लगा है। अशोकनगर जिले के मुंगावली के भाजपा नेता यादवेंद्र यादव...

वीडियो: गुजरात की तबलीगी जमात के चार लोगों की नर्मदा में डूबने से मौत, 3 के शव बरामद, रेस्क्यू जारी

जानकारी के अनुसार गुजरात के पालनपुर से आए तबलीगी जमात के 11 लोगों में से 4 लोगों की डूबने से मौत हुई है।...

अदाणी मामले पर प्रदर्शन कर रहा विपक्ष,संसद परिसर में धरने पर बैठे राहुल-सोनिया

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण भी पहले की तरह धुलने की कगार पर है। एक तरफ सत्ता पक्ष राहुल गांधी...

शिंदे सरकार को झटका: बॉम्बे हाईकोर्ट ने ‘दखलअंदाजी’ बताकर खारिज किया फैसला

मुंबई :सहकारी बैंक में भर्ती पर शिंदे सरकार को कड़ी फटकार लगी है। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे...