
अमिताभ बच्चन को मिले भारत रत्न
इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को भारत रत्न दिये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि भारतीय सिनेमा में इतने वर्षों के योगदान को देखते हुए अमिताभ बच्चन को भारत रत्न दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार इस दिशा में पूरा प्रयास करेगी।
शाहरुख ने ट्रोलर्स पर साधा निशाना
इस मौके पर शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर बेवजह ट्रोल करनेवालों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर नेगेटिव कमेंट करने का ट्रेंड शुरु हो गया है। मैंने कहीं पढ़ा है कि नेगेटिव कमेंट पर ज्यादा व्यूज आते हैं। लेकिन ये बहुत ही विघटनकारी और नुकसानदेह स्थिति है। उन्होंने कहा कि चाहे जो हो जाए, हमारे जैसे लोग हमेशा पॉजिटिव रहेंगे। आपको बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पठान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जमकर विरोध चल रहा है। हाल ही में फिल्म का गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज हुआ है, जिसके बाद फिल्म को बायकॉट करने की मांग भी की जा रही है।
22 दिसंबर तक चलेगा फिल्म फेस्टिवल
बता दें कि 28वें कोलकाता फिल्म फेस्टिवल 22 दिसंबर तक चलेगा। इसकी उद्घाटन फिल्म हृषिकेश मुखर्जी की ‘अभिमान’ है, जिसमें अमिताभ और जया बच्चन मुख्य भूमिका में थे। कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 42 देशों की 183 फिल्मों को चुना गया है। फेस्टिवल के लिए 57 देशों की कुल 1078 फिल्मों ने आवेदन किया था। कोलकाता के 10 स्थानों पर लगभग 215 शो प्रदर्शित किए जाएंगे। महोत्सव के दौरान सत्यजीत रे पर एक प्रदर्शनी, टॉक शो और फिल्मों पर चर्चा, और कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी।