खंडवा : जब दो फ़र्ज़ एक साथ आ खड़े हो तो किसे छोड़े और किसके साथ रहे ये तय कर पाना मुश्किल हो जाता हैं।ऐसी ही कुछ स्थति इस लेडी डॉकटर के सामने भी आ खाड़ी हुई। एकतरफ कोविड से जंग लड़ने के लिए मैदान में मोर्चा और दूसरी तरफ रमजान के फ़र्ज़ रोज़े। ऐसे में दोनों फर्ज़ो को साथ साथ निभाती यह लेडी डॉकटर अपने कर्तव्य को बखूबी अंजाम दे रही हैं।
लोगों की लगातार स्क्रीनिंग करती यह हैं खंडवा की लेडी डॉकटर हिना कौसर। डॉक्टर हिना कौसर डॉकटर होने के नाते जहां अपना फर्ज ईमानदारी से निभा रही हैं वहीं पवित्र माह रमजान के रोजे भी रख रही हैं। डॉक्टर हिना बताती हैं की रमजान से पहले उनकी ड्यूटी 12 घंटे की होती थी। लेकिन रमजान लगने के बाद स्टाफ ने उनकी ड्यूटी का टाइम कुछ घटा दिया गया। डॉकटर हिना रमजान के रोजे रख कर भी दिन में लगभग 100 लोगों की स्क्रीनिंग करती हैं। इतना ही नहीं कन्टेनमेंट एरिया में जो संक्रमित मिले हैं उन्हें और उनके संपर्क में आये लोगों की भी स्क्रीनिंग करती हैं। जो संग्दिग्ध लोग हैं उन्हें जिला अस्पताल भी पहुँचती हैं।रमजान में दिन भर पीपीई किट पहन कर काम करना भी बहुत मुश्किल हैं ऊपर से गर्मी भी बढ़ गई हैं दोनों ही कारणों से मुश्किल जरूर होती हैं लेकिन डॉकटर हिना अपने फ़र्ज़ से पीछे नहीं हटती। हिना का कहना हैं की अभी सभी अपने घरो में ही रहे और रमजान माह की घर में ही इबादत करें ताकि सभी मिलकर इस कोरोना को हरा सकें।