लाहौर: पाकिस्तान के लाहौर में एक बड़ा धमाका हुआ है। पाकिस्तान के लाहौर शहर में रमजान के पवित्र महीने में एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल के बाहर बुधवार को एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम तीन लोग मारे गये और 15 अन्य घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।
प्रारंभिक खबरों में माना जा रहा है कि विस्फोट में पुलिस के एक वाहन को निशाना बनाया गया। हालांकि, विस्फोट की प्रकृति का अभी तक पता नहीं चल सका है। जियो न्यूज ने पुलिस के हवाले से बताया है कि बुधवार को लाहौर में प्रसिद्ध दाता दरबार धार्मिक स्थल के बाहर हुए विस्फोट में कम से कम तीन लोग मारे गए और 15 अन्य घायल हो गए। रिपोर्ट में बताया गया है कि बचाव टीमें विस्फोट स्थल पर पहुंच गई हैं।
पाकिस्तान के जियो न्यूज के मुताबिक, दाता दरबार दरगाह के बाहर ब्लास्ट में तीन पाकिस्तान पुलिस अधिकारी की मौत हो गई है। वहीं, 15 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने इस धमाके की पुष्टि की है।
टीवी चैनल्स और पुलिस ने कहा कि विस्फोट शहर के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में दक्षिण एशिया के सबसे बड़े सूफी दरगाहों में से 11 वीं शताब्दी के दाता दरबार दरगाह में महिला आगंतुकों के लिए प्रवेश द्वार के पास धमाका हुआ।
बता दें कि इस दरगाह को 2010 में भी टारगेट किया गया था, जब सुसाइड अटैक में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। इस दरगाह पर सुरक्षा की पुख्ति व्यवस्था होती है।
स्थानीय पुलिस अधिकारी मोहम्मद काशिफ ने कहा कि आत्मघाती हमला सुरक्षा अधिकारियों के वाहन को टारगेट करके किया गया होगा।