भोपाल : मध्यप्रदेश में पिछले साल कांग्रेस सरकार किसानों की कर्जमाफी का वादा करके सत्ता में आई। सरकार ने कुछ लोगों का कर्ज माफ भी किया लेकिन कितनों को इस योजना का फायदा असल में मिला इसके आंकड़े स्पष्ट नहीं हैं। राज्य के किसानों की एक बड़ी संख्या अब भी इस योजना से अछूती है। यही कारण है कि उसके अंदर कमलनाथ सरकार के प्रति नाराजगी है। इसे लेकर विपक्ष तो सरकार पर निशाना साध ही रहा है लेकिन अब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने राहुल गांधी से किसानों से माफी मांगने तक के लिए कह दिया है।
कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने भोपाल में कहा, ‘हम राज्य में किसानों से किया कर्जमाफी का वादा पूरा करने में सफल नहीं रहे हैं। राहुल गांधी को किसानों से माफी मांगनी चाहिए और उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि कर्जमाफी में कितना समय लगेगा। इससे उन किसानों के बीच अच्छा संदेश जाएगा जो नाराज हैं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘पार्टी का शीर्ष नेतृत्व केवल कुछ विशिष्ट लोगों से मुलाकात करता है। यदि ऐसा ही जारी रहेगा तो मुझे नहीं पता कि पार्टी के साथ क्या होगा। यदि पार्टी खुद को मजबूत करना चाहती है तो उसे अपने कार्यकर्ताओं से मिलना चाहिए और इस तरह से 2024 में कांग्रेस वापस सत्ता में आने में कामयाब रहेगी।’
Congress leader Lakshman Singh in Bhopal: We have not been able to fulfill the promise of farm loan waiver in the state. Rahul Gandhi should apologise to the farmers& clarify to them how long it will take for loan waiver. It will send a good message to the farmers who are angry. pic.twitter.com/AcOxN6u9xi
— ANI (@ANI) September 19, 2019