डिंडोरी : प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही संजीवनी एक्सप्रेस 108 सेवा डिंडौरी जिले में मरीजो की जान बचाने में खरी नहीं उतर रही है आज फिर समय पर 108 वाहन न पहुचने से एक ही परिवार की दो बेटिया काल के गाल में समा गयी। अगर समय पर उन्हें अस्पताल पंहुचा दिया जाता तो उनकी जान बचाई जा सकती थी।
सिटी कोतवाली क्षेत्र के सक्का बरेला गांव में रहने वाले अमन पट्टा की तीन बेटिया है। जिसमे से छ वर्षीय रंजना को सांप ने रात में सोते समय काट लिया। एक साथ सो रहे परिवार ने जैसे ही रंजना की चीख सुने सब जाग गए। परिवार वालो तुरंत ही 108 पर फोन कर मदद मांगी। इसी बिच जब परिवार वाले 108 की राह देख रहे थे तभी सांप ने छोटी बेटी सीमा को भी काट लिया।
परिवार वाले दोनों को ऑटो से लेकर अस्पताल पहुचे तब तक देर हो चुकी थी। दोनों ही बेटियों ने रस्ते में ही दम तौड़ दिया था। परिवार वालो ने आरोप लगया की अगर समय रहते 108 पहुच जाती तो बच्चियों की जान बचाई जा सकती थी।
@दीपक नामदेव