मुंबई – महाराष्ट्र के लातूर शहर में मोरल पुलिसिंग का एक मामला उजागर हुआ है, जहां एक लडक़े और लडक़ी को कुछ व्यक्तियों ने केवल इसलिए रास्ते में रोककर उनकी पीटाई कर दी, क्योंकि वे एक साथ घूम रहे थे। इस मामले में तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
इस घटना एक एक विडियो सामने आया है। इसमें कुछ लोग एक लड़के और लड़की को बुरी तरह पीट रहें हैं। घटना लातूर के अंकोली गांव की है। घटना जिस इलाके की है, वहां जंगल भी है और अक्सर लडक़े-लड़कियां सुनसान-सा इलाका होने की वजह से वहां टहलने पहुंच जाते हैं। हादसे के बाद लडक़ी ठीक तरह से चल नहंी रही थी।
जानकारी के मुताबिक वारदात के समय 25-30 लोग वंहा उपस्थित थे, लेकिन सब चुपचाप खड़े रहे। यह वीडियो हमलावरों ने ही शूट किया है। यह हरकत जिन लोगों ने की है, उनके इस इलाके में खेत बताए जाते हैं। हमलावरों पर आईपीसी की धारा 395 के तहत मामला लातूर के मुरुड पुलिस थाने में दर्ज किया गया है, और इस सिलसिले में तीन लोगों को पकड़ लिया गया है, जबकि तीन अन्य फरार हैं। -एजेंसी /ब्यूरो
VIDEO- Tv9 Marathi